अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेसियों का हल्लाबोल
प्रयागराज में हाथों में बेड़ियां डालकर प्रदर्शन
कानपुर में तख्ती-बैनर के साथ धरना
प्रयागराज- आज देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह पर उतरे हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज और कानपुर में भी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. एक तरफ जहां प्रयागराज में कांग्रेसियों ने अपनें हाथों में बेड़ियां बांधकर सरकार की योजना के खिलाफ हुकांर भरी है तो वहीं कानपुर में भी कार्यकर्ताओं ने हल्लाबोला है. आर्यनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बड़े चौराहे पर कांग्रेसियों ने अग्निपथ योजना के विरोध के लिए सत्याग्रह किया. इस दौरान तख्ती बैनर लेकर कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज किया.
कानपुर कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी का कहना था की सत्य के आग्रह के लिए इसका आयोजन किया गया है. सरकार अग्निपथ योजना बनाकर नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. इसलिए केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि, वो जनता और नौजवानों की आवाज को सुने और गलत रास्ते को त्यागकर सत्य के रास्ते पर चलो. उधर, संगम नगरी प्रयागराज में भी पत्थर गिरजाघर धरना स्थल पर कांग्रेसी कार्यकर्ता ने अपने हाथों को बेड़ियों में जकड़ कर अनूठे अंदाज में सेनाभर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर अपना विरोध जताया है. विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चार साल के लिए युवाओं की सेना में भर्ती किए जाने को छलावा करार दिया है. शहर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन ने आरोप लगाया है कि, देश के बड़े पूंजीपतियों के इशारे पर देश के युवाओं के भविष्य और सेना को बर्बाद करने पर केंद्र सरकार तुली हुई है. केंद्र सरकार के इस फैसले से जहां नौजवानों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. वहीं देश की सेना भी कमजोर होगी.
प्रयागराज से सैय्यद आकिब रज़ा और कानपुर से राहुल कटियार की रिपोर्ट