Breaking News

तेलंगाना के निजामाबाद में केमिकल के डिब्बे में विस्फोट, 1 व्यक्ति घायल

  • तेलंगाना के निजामाबाद में हुआ धमाका

  • बड़ा बाजार इलाके की एक केमिकल के डिब्बे में विस्फोट

  • विस्फोट में एक व्यक्ति हुआ घायल

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के निजामाबाद शहर एक धमाके से दहल उठा। दरअसल निजामाबाद के बड़ा बाजार इलाके की एक केमिकल के डिब्बे में जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे के चपेट में आया एक शख्स जख्मी हो गया, जिसे नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घायल व्यक्ति की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना कल देर रात की है।

घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि हमें धमाके की सूचना मिली थी। घायल हुए शख्स ने बताया कि धमाका तब हुआ, जब उन्होंने केमिकल के एक डिब्बे को हिलाया। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास हड़कंप मच गया। अफरातफरी के बीच स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया, जिसके घटनास्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची।

पुलिस कर रही मामले की जांच
एसएचओ विजय बाबू ने बताया कि धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया। जख्मी शख्स की हालत अब ठीक बताई जा रही है। पीड़ित ने बताया कि केमिकल के डिब्बे को हिलाने के क्रम में धमाका हुआ था। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि धमाके से आसपास के इमारतों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। निजामाबाद का बड़ा बाजार इलाका एक भीड़-भाड़ वाला इलाका है। अगर सही समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो सैंकड़ों दुकानें हादसे का शिकार हो सकती थीं।

इससे पहले गुरुवार को हैदराबाद के टप्पाचबुतरा इलाके में यूसुफ नगर कॉलोनी में एक ऑटो गैरेज में सिलेंडर फटने से दहशत फैल गई थी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मंसूर (30) और शेर अली (40) टप्पाचबुतरा इलाके में ऑटो गैरेज में कबाड़ का कारोबार करते हैं। गुरुवार को स्थानीय लोगों ने इलाके में एक जोरदार धमाका सुना और इस घटना के दौरान गैरेज में खड़े चार ऑटो जलकर खाक हो गए।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …