Breaking News

Operation Blue Star: श्री हरमंदिर साहिब में आयोजित कार्यक्रम में लगे अलगाववादी नारे, शहर में 7 हजार जवान तैनात

नेशनल डेस्क: आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की वर्षगांठ है। इस मौके पर अमृतसर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। वहीं, श्री हरमंदिर साहिब में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोग पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में अलगाववादी नारे भी लगाए गए। कई लोगों ने हाथों में जरनैल भिंडरावाले के पोस्टर पकड़े हुए थे।

सुरक्षा एजेंसियों ने शहर को चारों तरफ से किया सील
सुरक्षा एजेंसियों ने शहर को चारों तरफ से सील कर दिया है। पंजाबभर से पुलिस और अर्धसैनिक बल के 7 हजार जवान शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। शहर में धारा 144 लागू करते हुए लाइसेंसी हथियार लेकर चलने पर भी रोक है। शहर का माहौल खराब न हो, इस पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है। शहर के प्रवेश द्वारों पर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

बैरिकेडिंग के जरिए 90 जगहों पर लगाई नाकाबंदी
बैरिकेडिंग के जरिए 90 जगहों पर नाकाबंदी की गई। इसके साथ ही 110 पीसीआर की टीमें शहर में लगातार गश्त कर रही हैं। केवल दरबार साहिब के आसपास और हेरिटेज स्ट्रीट में ही 4 हजार जवानों को तैनात किया गया है।

पुलिस की गुप्तचर टीमें गर्मख्यालियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, श्री दुर्ग्याणा तीर्थ, श्री रामतीर्थ और माल के प्रवेश द्वारों पर लगातार तलाशी ली जा रही है।

कट्टरपंथी सिख संगठनों ने निकाला था आजादी मार्च
कट्टरपंथी सिख संगठनों और दल खालसा, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) सहित खालिस्तान समर्थक समूहों से जुड़े सदस्यों ने ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ की 38वीं बरसी से एक दिन पहले रविवार को शहर में ‘आजादी मार्च’ का आयोजन किया था।

लॉरेंस रोड पर भाई वीर सिंह मेमोरियल हॉल से मार्च शुरू होते ही प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान के झंडे और तख्तियां लिए हुए सिखों के लिए अलग राज्य खालिस्तान की मांग करते हुए आजादी के समर्थन में नारे लगाए।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …