Breaking News

Kanpur Violence: हिंसा के लिए बोतल में भरकर लाया गया था पेट्रोल, पंप का लाइसेंस निलंबित

  • कानपुर बवाल में पेट्रोल बम का भी इस्तेमाल किया गया था

  • रामलाल एंड संस फर्म के पेट्रोल पंप से बोतल में बेचा गया था पेट्रोल

  • जिला प्रशासन ने पंप का लाइसेंस निरस्त कर बिक्री पर लगाई रोक

यूपी डेस्क: कानपुर हिंसा के आरोपियों की लगातार धरपकड़ जारी है। वहीं, पुलिस को इस मामले में एक और जानकारी मिली है। कानपुर में नई सड़क पर हुए बवाल में पेट्रोल बम का भी इस्तेमाल किया गया था। क्षेत्र के ही एक पंप से उपद्रवियों ने बोतलों में पेट्रोल लिया था। इसके चलते जिला प्रशासन ने इस पंप का लाइसेंस निरस्त कर बिक्री पर रोक लगा दी है। जांच के बाद प्रशासन ने पंप की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी हैं, ताकि हिंसा में शामिल रहे लोगों की पहचान भी की जा सके।

रामलाल एंड संस फर्म के पेट्रोल पंप से बोतल में बेचा गया था पेट्रोल: DM
दरअसल, डीएम नेहा शर्मा को सूचना मिली कि घटना से पहले वाली रात और घटना वाली सुबह (तीन जून) डिप्टी पड़ाव चौराहे के पास स्थित बीपीसीएल के रामलाल एंड संस फर्म के पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल बेचा गया था। जांच में इस बात की पुष्टि होने के बाद पंप पर कार्रवाई की गई। साथ ही डीएम ने आसपास के सभी पेट्रोल पंपाें की जांच के आदेश दिए हैं।

जिला पूर्ति अधिकारी की टीम ने की जांच
वहीं, जिला पूर्ति अधिकारी की टीम को जांच के दौरान रामलाल एंड संस के पंप की एक मशीन से घटतौली की भी बात सामने आई। नोजल में दस मिलीलीटर पेट्रोल कम निकलता पाया गया। जिला पूर्ति अधिकारी जितेंद्र पाठक ने बताया कि कंपनी को इसकी जानकारी दे दी गई है।

नहीं बेंच सकते बोतल में पेट्रोल
नियमानुसार कोई भी पेट्रोल पंप बोतल में पेट्रोल-डीजल की बिक्री नहीं कर सकता। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि करीब आधा दर्जन लोगों ने इस पंप से बोतल में पेट्रोल खरीदा। पेट्रोल खरीदने वालों की भूमिका बवाल में पाई गई तो पंप संचालक भी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।

कानपुर हिंसा में अब तक 29 लोगों की गिरफ्तारी
आपतको बता दें कि रविवार को कानपुर हिंसा के 5 और आरोपियों की गिरफ्तार किया गया। कानपुर हिंसा में अब तक 29 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि 36 लोगों को नामजद किया गया है। ATS को भी जांच में शामिल किया गया है। कानपुर हिंसा में अब तक गिरफ्तार सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।

पुलिस ने कानपुर में हिंसा और पथराव की घटना के एक दिन बाद शनिवार को 500 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे, हिंसा की घटनाओं में 40 लोग घायल हो गए थे।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …