Breaking News

Uttarkashi Bus Accident: उत्तरकाशी हादसे में 26 लोगों की मौत, सीएम धामी ने किया मुआवजे का एलान

  • उत्तरकाशी में भीषण हादसा

  • हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत

  • गृह और रक्षा मंत्री ने हादसे पर जताया दुख

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में बस में सवार 40 सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर एक खाई में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 26 लोगों को मौत हो चुकी है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। बचाव कार्य जारी है।

यमुनोत्री के दर्शन कर लौट रहे वापस
बताया जा रहा है कि यमुनोत्री के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस उत्तरकाशी जिले के डामटा में गहरी खाई में जा गिरी, जिसके कारण उसमें सवार 26 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं इस भीषण सड़क दुर्घटना में 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरकाशी में हुई इस बस दुर्घटना को लेकर अपना दुख व्यक्त किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि वह इस घटना से काफी आहत हुए हैं, जिसे लेकर उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात भी की है।

परिवारों के प्रति संवेदना: राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए भीषण बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा ‘उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए बस हादसे की खबर से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैष मैं उनके परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

धामी ने किया मुआवजे का एलान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में हुए सड़क हादसे को लेकर अपने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा ‘उत्तरकाशी के पुरौला में डामटा के पास हुए दिल-दहला देने वाले सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा करता हूं।’

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी दी जाएगी मदद
इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस सड़क हादसे को लेकर शोक व्यक्त करते हुए राहत पैकेज की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री ने एलान किया है कि इस सड़क दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।

सीएम शिवराज और धामी पहुंचे घटनास्थल
सीएम शिवराज और उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी घटनास्थल पहुंचे। सीएम शिवराज देर रात देहरादून पहुंचे थे। देहरादून पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की। उत्तरकाशी में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की उन्होंने जानकारी ली। इसके बाद रात में ही सीएम शिवराज हॉस्पिटल पहुंचे। यहां घायलों से मुलाकात की।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …