खनन के दौरान पहाड़ पर बड़ा हादसा
पत्थर गिरने से दो मजूदरों की मौत
मलबे से निकाला गया मजदूरों का शव
(उत्तरप्रदेश डेस्क) यूपी के महोबा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। पत्थरमंडी कबरई के गंज पहाड़ पर ब्लास्टिंग के लिए छेद करते समय पत्थर खिसकने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई। घटना के बाद पहाड़ पर काम कर रहे अन्य मजदूरों में भगदड़ मच गई। दो घंटे तक घटनास्थल पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। बाद में पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि महोबा में पहाड़ियों पर कम्प्रेशर मशीन से चट्टान में होल किया जा रहा था. साथ ही हैवी ब्लास्टिंग की भी मदद ली जा रही थी. इसी बीच, पहाड़ का कुछ हिस्सा अचानक भरभराकर गिर पड़ा. पहाड़ के मलबे में नीचे खड़े मजदूर दब गए. वहीं, वहां मौके पर अन्य मजदूर चिल्लाने लगे. वह खुद से मलबे को हटाने लगे. इस बीच, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची.
इस बीच दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया, तबतक देर हो चुकी थी. दोनों मजदूरी की मौत हो चुकी थी. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, हादसे की कारणों की जांच की जाएगी. वहीं, मृतक मजदूर के परिजनों को हादसे के संबंध में जानकारी भेज दी गई है. वह भी जल्द ही महोबा पहुंच रहे हैं. वहीं, घटना के बाद से अन्य मजदूरों में मातम का माहौल है. वह अपने साथी की मौत से सदमे में हैं. उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है कि उनके साथ अब इस दुनिया में नहीं हैं.