शहबाज शरीफ एक बार फिर हुए कोरोना संक्रमित
मरियम ओरंगजेब ने ट्वीट करके दी जानकारी
तीसरी बार कोरोना वायरस की चपेट में आए पाक पीएम
इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एकबार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शरीफ तीसरी बार इस वायरस के चपेट में आए हैं। इससे पहले उन्हें इसी साल जनवरी और इससे पहले जून 2020 यानी महामारी की पहली लहर के दौरान कोरोना हो चुका है। पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम ओरंगजेब ने ट्वीट कर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।
وزیراعظم شہباز شریف کورونا پازیٹو ہوگئے ہیں۔ دو روز سے طبیعت ناساز تھی۔ ڈاکٹر کے مشورے سے آج کرونا ٹیسٹ کروایا گیا عوام اور کارکنان سے وزیراعظم کی جلد صحت یابی کی دعا کی اپیل ہے۔
— Marriyum Aurangzeb (@Marriyum_A) November 15, 2022
उर्दू भाषा में किए गए ट्वीट में मरियम ने लिखा
उर्दू भाषा में किए गए ट्वीट में मरियम ने लिखा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी तबियत दो दिनों से ठीक नहीं थी। जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को डॉक्टर की सलाह पर कोरोना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया।
आमजन और पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे प्रधानमंत्री के शीघ्र ठीक होने की कामना करें। कोरोना संक्रमित होने के बाद शहबाज ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने सभी बैठकों से दूरी बना ली है। डॉक्टरों ने उनकी तबियत स्थिर बताई है।
मिस्त्र की यात्रा से वापिस आए थे पाक पीएम
दरअसल, पाक पीएम शहबाज शरीफ पिछले हफ्ते मिस्त्र की यात्रा पर थे। फिर वहीं से वह लंदन चले गए। वहां उन्होंने अपने बड़े भाई और पूर्व पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात की। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, शहबाज अपने भाई से नए आर्मी चीफ की नियुक्ति के संबंध में चर्चा करने के लिए मिले। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री लंदन में ही बीमार पड़ गए थे, इसलिए उन्होंने अपनी निजी यात्रा को दो दिनों के लिए आगे बढा दिया था। सोमवार को वे वापस पाकिस्तान लौटे।