पाकिस्तान में तालिबान का आतंक
आतंकियों ने थाना पर किया हमला
कर्मियों को बनाया बंधक, स्कूल बंद
अफगानिस्तान बॉर्डर के पास है इलाका
इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान में तालिबान का आतंक देखने को मिल रहा है। खैबर पख्तूनख्वा (Khyber-Pakhtunkhwa) प्रांत के बन्नू जिले में पाकिस्तानी तालिबान (Pakistani Taliban) के आतंकवादियों ने एक पुलिस थाने पर कब्जा कर लिया है।
ये भी पढ़ें:-विदेश जाने के लिए जैक्लीन ने कोर्ट में अर्जी लगाई, इस तारीख को होगी सुनवाई
आतंकियों का पुलिस थाना पर हमला
पाकिस्तानी तालिबान का आतंक (Terror) तब देखने को मिला जब उनलोगों ने एक थाना पर धाबा बोल दिया। आतंकियों ने कुछ लोगों को भी बंधक बना लिया है। लगातार तीन दिन से आतंकियों ने थाना में लोगों को बंधक बना कर रखा है।
स्कूल बंद रखने का आदेश
सरकार ने अपहरण की आशंका के चलते स्थानीय स्कूलों (Local School) को मंगलवार को बंद रखने का आदेश दिया।
The video is shocking. Sending prayers for everyone’s safety in Bannu Cantt 🙏https://t.co/ejRZt7HhjL
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) December 18, 2022
पाकिस्तानी तालिबानियों ने किया हमला
कट्टरपंथी इस्लामवादी विचारधारा वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ग्रुप के 30 से ज्यादा सदस्यों ने थाने पर हमला कर दिया। आतंकियों ने कर्मियों (Workers) को बंधक बना लिया और उनसे हथियार छीन लिए।
रिहाई के बदले छोड़ेंगे कैदी
खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रवक्ता मुहम्मद अली सैफ ने इस बारे में अपडेट देते हुए बताया कि आतंकवाद के संदेह में पकड़े गए लोगों ने कम से कम आठ पुलिस अधिकारियों और सैन्य खुफिया अधिकारियों को रिहा करने के बदले में अफगानिस्तान जाने के लिए सुरक्षित मार्ग की मांग की है।
पुलिस और सेना तैनात
बता दें कि बंधक बनाया गया पुलिस स्टेशन बन्नू की एक छावनी क्षेत्र के अंदर है, जो पाकिस्तान के कबायली क्षेत्रों में आता है। बन्नू जिले का यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा के काफी नजदीक है। कमिश्नर की घोषणा क बाद इलाके में ऑफिसों और सड़कों को बंद कर दिया गया है। इस क्षेत्र में चारों ओर पुलिस और सेना की चौकियां लगाई गई हैं।
ये भी पढ़ें:-खड़गे के बयान पर संसद में हंगामा, खड़गे ने कहा अपने बयान पर कामय हूं