- यहां कॉलेज नहीं बल्कि कब्रगाह तैयार हो रही है
- विधायक के एक हाथ से भरभरा कर गिरी दीवार
- नींव पर चले विधायक तो उखड़ने लगीं ईंटें
प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज विधानसभा के शिवसत में जंगलों के बीच राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहा है. लेकिन इस कॉलेज को बनाने के लिए किस हद तक घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल हो रहा है, इसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब सपा विधायक आरके वर्मा अपने समर्थकों के साथ कॉलेज निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान विधायक नींव पर चलने लगे तो ईंटे उखड़ने लगीं. इसके बाद विधायक ने एक हाथ से खड़ी दीवाल को धक्का दिया तो दीवार भरभरा कर गिर गई. निर्माण की हालत देख विधायक ने कहा कि, ये इंजीनियरिंग कालेज नहीं प्रतापगढ़ के लिए कब्रगाह बन रहा है.
यहां देखें वीडियो- https://twitter.com/i/status/1539986484853612544
सीमेंट से लेकर बालू सब कुछ थर्ड क्लास
इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में पीली ईंटों के साथ ही सीमेंट व बालू भी घटिया किस्म की नजर आई. जिसके बाद विधायक की नारज़गी सामने आई और उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई. जिसके बाद ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के इंजीनियर आननफानन में मौके पर पहुंचे और विधायक के सामने सैम्पल भर कर जांच के लिए लैब भेज दिया.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सपा विधायक आरके वर्मा ने कहा कि ऐसे घटिया निर्माण कार्य से सरकार युवाओं का भविष्य नहीं तैयार रही,यह उनके मौत का इंतजाम है, …