प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव
पीएम मोदी ने किया समारोह का उद्घाटन
कार्यक्रम में राज्यपाल और सीएम मोजूद रहे
पीएम नरेंद्र मोदी ने सुनाया किस्सा
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इस कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद रहे।
I am honoured to have attended the Shatabdi Mahotsav of Pujya Pramukh Swami Maharaj. I consider myself blessed to have interacted with him so closely. Shared my memories with him and recalled his outstanding service to humanity. pic.twitter.com/4Dri746KUe
— Narendra Modi (@narendramodi) December 14, 2022
ये भी पढ़ें: माजिद मेमन ने ग्रहण की टीएमसी की सदस्याता,NCP से दिया था इस्तीफा
प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपना संबोधन भी दिया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन देश और दुनिया को आकर्षित करेगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रभावित और प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक दुनिया भर से लाखों लोग मेरे पितातुल्य स्वामी जी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के लिए यहां पधारने वाले हैं। UN में भी प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी समारोह मनाया गया।
Pujya Pramukh Swami Maharaj touched countless lives all over the world with his impeccable service, humility and wisdom. @BAPS https://t.co/rZgqMnOURR
— Narendra Modi (@narendramodi) December 14, 2022
ये भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी को ED ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश
पीएम मोदी ने सुनाया किस्सा
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रमुख स्वामी महाराज को लेकर एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि 2002 में चुनाव प्रचार के दौरान जब मैं राजकोट से प्रत्याशी था तो मुझे दो संतों ने एक डब्बा दिया जिसमें एक पेन था उन्होंने कहा कि प्रमुख स्वामी महाराज जी भेजा है और कहा है कि आप इस पेन से नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करना। वहां से लेकर काशी तक यह प्रथा चली आ रही है।