Breaking News

पीएम मोदी ने की UK के पीएम ऋषि सुनक से की बात, पीएम का कार्यभार संभालने पर दी बधाई

  • पीएम मोदी ने की ऋषि सुनक से बात

  • पीएम मोदी ने सुनक से की फोन पर बात

  • मोदी ने ऋषि सुनक को दी बधाई

  • पीएम ने लिखा – बात करके खुशी हुई

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Britain New PM Rishi Sunak) को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ऋषि सुनक से फोन पर बात कर कार्यभार संभालने की बधाई दी। उन्होंने सुनक से कहा कि हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे। पीएम मोदी ने इस बारे में ट्वीट कर लिखा कि यूके के पीएम ऋषि सुनक से बात करके खुशी हुई।

ये भी पढ़ें: आंतकरिक सुरक्षा को लेकर चिंतन शिविर, सभी राज्यों के गृह मंत्रियों की बैठक, शाह बोले – हर राज्य में होगा NIA का ऑफिस

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि आज यूके के पीएम के रूप में कार्यभार संभालने पर ऋषि सुनक को बधाई दी। हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि हम व्यापक और संतुलित एफटीए (FTA) को लेकर सहमत हुए हैं।

सुनक ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में अपनी फोन पर बात करते हुए तस्वीर शेयर की और लिखा कि यूके और भारत काफी कुछ शेयर करते हैं। सुनक ने आगे लिखा कि हम अपने सुरक्षा, रक्षा और आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने में लगे हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि हमारे दो महान लोकतांत्रिक देश (Democratic Countries) क्या कुछ हासिल कर सकते हैं, उसे लेकर मैं उत्साहित हूं।

पीएम मोदी ने टैग करके दी थी बधाई

ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने उन्हें ट्वीट कर लिखा था कि जैसे ही आप यूके के प्रधान मंत्री बनते हैं, मैं वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए तत्पर हूं। उन्होंने यह भी लिखा कि जैसा कि हम अपने ऐतिहासिक संबंधों को एक आधुनिक साझेदारी में बदलते हैं, ब्रिटिश भारतीयों के सजीव सेतु को विशेष दिवाली की शुभकामनाएं।

ये भी पढ़े: King Charles III ने ऋषि सुनक को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया, जानिए ऋषि का भारत और पाकिस्तान से कनेक्शन

ऋषि सुनक का वादा

ऋषि सुनक ने मंगलवार (25 अक्टूबर) को भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया और वादा किया कि वह संकटग्रस्त देश की जरूरतों को ‘राजनीति से ऊपर’ रखेंगे तथा अपनी पूर्ववर्ती द्वारा की गई ‘गलतियों को दुरुस्त’’करेंगे।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …