Breaking News

कश्मीरी पंंडितों के पलायन को लेकर केंद्र पर भड़के राहुल गांधी, कहा – अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं पंडित

  • केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का हमला

  • टारगेट किलिंग को लेकर बरसे राहुल

  • कश्मीरी पंडितों के पयालन पर बोले राहुल

  • अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं पंडित

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत की है। भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कर रहे हैं। इस दौरान राहुल स्थानीय लोगों और नेताओं से मिल रहे हैं। राहुल गांधी अपने संबोधन में लगातार केंद्र सरकार (Union Government) पर हमला बोल रहे हैंं। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के पलायन को लेकर बीदेपी (BJP) पर जोरदार हमला बोला।

ये भी पढ़े: आंतकरिक सुरक्षा को लेकर चिंतन शिविर, सभी राज्यों के गृह मंत्रियों की बैठक, शाह बोले – हर राज्य में होगा NIA का ऑफिस

राहुल का हमला

राहुल गांधी ने घाटी में टारगेट किलिंग (Target Killing) और कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले देश के पीएम आज सत्ता सुख भोग रहे हैं और कश्मीरी अपने ही घर में शरणार्थी बने हुए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर में इस साल 30 टारगेट किलिंग्स की घटनाएं हुई हैं। घाटी से कश्मीरी पंडितों का पलायन तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यूपीए सरकार (UPA Government) के द्वारा किए कामों को भी बर्बाद कर दिया है।

ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने की UK के पीएम ऋषि सुनक से बात, पीएम का कार्यभार संभालने पर दी बधाई

कश्मीर में टारगेट किलिंग

बता दें कि, बीते दिनों कश्मीर में टारगेट किलिंग हुई है। जिसके बाद से घाटी में प्रदर्शन हो रहा है। 15 अक्टूबर शोपियां में कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की आतंकवादियों ने उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। 18 अक्टूबर को शोपियां में ही मोनीश कुमार और राम सागर पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …