8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे पीएम मोदी
कूनो नेशनल पार्क में युद्धस्तर पर चल रही तैयारियां
चीतों को 30 दिन के लिए रखा जाएगा क्वारंटीन
नेशनल डेस्क: आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जन्मदिन है। इस मौक पर पीएम मोदी नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ देंगे। इसके मद्देनजर कूनो नेशनल पार्क में युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं।
इसी के तहत रविवार को केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कूनो नेशनल पार्क में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने उस फेंसिंग बाढ़ को भी देखा जहां पर नामीबिया से आये चीतों को 30 दिन के लिए क्वारंटीन में रखा जाएगा। केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री के साथ केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया।
कूनो नेशनल पार्क में 174 पक्षियों की प्रजातियां मौजूद
कूनो नेशनल पार्क में विभिन्न प्रकार के 174 पक्षियों की प्रजातियां मौजूद हैं। इतना ही नहीं यहां वन्य जीवों की सैकड़ों प्रजातियां भी हैं और पक्षियों की भी 12 प्रजाति हैं तो दुलर्भ श्रेणी में मानी गई हैं। इसी के साथ बता दें कि 1 अक्टूबर से कूनो नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि जिस हिस्से में चीतें छोड़े जाएंगे वह पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
पीएम को मिलेगा गिफ्ट
भारत से लुप्त हो चुके चीतों की एक बार फिर एंट्री होने जा रही है। दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से 8 चीतों को भारत लाया जा रहा है। इन्हें श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम का उद्घाटन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराना चाहते थे। इसी दिन पीएम मोदी 72 साल के हो जाएंगे और 73वें वर्ष में प्रवेश करेंगे। यह पीएम मोदी को जन्म दिन पर एक ‘बड़ा गिफ्ट’ होगा।