पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए तैयार भारतीय समुदाय के लोग
सिडनी में आज करेंगे संबोधित
25 को दिल्ली लौटेंगे पीएम मोदी
सिडनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के आखिरी पड़ाव ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। भारतीय समय के अनुसार, पीएम मोदी 22 मई की दोपहर सिडनी पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोगों उनके स्वागत के लिए हाथों में तिरंगा लिए खड़े थे। इनमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे। एयरपोर्ट के बाहर प्रधानमंत्री ने सभी को हाथ जोड़कर नमस्ते किया और बच्चों को दुलारा।
पीएम मोदी अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इनमें बिजनेस लीडर्स मुलाकात के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ मुलाकात भी शामिल है। अल्बनीज इससे पहले मार्च में होली के दौरान भारत दौरे पर आए थे और गुजरात में उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरदार स्वागत किया था। पीएम मोदी आज सिडनी में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर वहां रह रहे भारतवंशी काफी उत्साहित हैं। हर कोई एकबार अपने मूल देश के नेता का दीदार करना चाहता है। पीएम मोदी सिडनी के ओलंपिक पार्क में 20 हजार से अधिक भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की चर्चा पूरे ऑस्ट्रेलिया में है। क्योंकि इस प्रोगाम के सारे टिकट बिक चुके हैं लेकिन लोगों के डिमांड खत्म नहीं हुए। इस कार्यक्रम के लिए लोगों को गाड़ियों और चार्टर विमानों से सिडनी लाया जा रहा है। जिसे मोदी एय़रवेज और मोदी एक्सप्रेस वे नाम दिया गया है।
सिडनी में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी के साथ उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज भी मौजूद रहेंगे। भारतीय प्रधानमंत्री की मौजूदगी में हैरिस पार्क इलाके का नाम बदलकर लिटिल इंडिया कर दिया जाएगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया उन देशों में शुमार हैं, जहां बड़ी संख्या में भारत के लोग शिक्षा और नौकरी के लिए माइग्रेट करते हैं।

सिडनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां काफी समय से चल रही थीं। उनके कार्यक्रम स्थल के लिए ओलंपिक पार्क जैसी बड़ी जगह का चयन किया था, जो अब छोटा पड़ने लगा है। जापान में क्वाड की बैठक से इतर जब यूएस प्रेसीडेंट जो बाइडन पीएम मोदी की लोकप्रियता का बखान कर रहे थे और उनके प्रस्तावित अमेरिकी दौरे को लेकर लोगों में उत्साह को बता रहे थे, तब वहीं खड़े ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने भी कहा था कि सिडनी में होने जा रहे कार्यक्रम को लेकर भीड़ को मैनेज करना उनके सामने भी एक बड़ी चुनौती है।
25 को दिल्ली लौटेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी बुधवार 24 मई को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा होगा। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के रूप में जिस चुनौती का सामना ऑस्ट्रेलिया कर रहा है, भारत की भी वही चुनौती है। इसके अलावा पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया में सिख चरमपंथी समूहों और खालिस्तानी समर्थकों की बढ़ती गतिविधि पर भी अपनी चिंता प्रकट कर सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 25 मई की सुबह वापस नई दिल्ली लौट आएंगे।