Breaking News

30 दिसंबर को PM मोदी का कलकत्ता दौरा,वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

  • मोदी पश्चिम बंगाल में वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

  • कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच यात्रा का समय काफी कम कर देगी 

  • ट्रेन सेवा शुरू होने से पहले इसकी पूरी तरह से जांच की जाएगी

(कोलकत्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी मार्ग पर पश्चिम बंगाल की पहली वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इससे पहले सोमवार को इस ट्रेन का यहां ट्रायल रन शुरू हुआ। पूर्व रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को ही वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा पहुंच गई। ट्रेन सेवा शुरू होने से पहले इसकी पूरी तरह से जांच की जाएगी और अभी दो-तीन दिन इसका ट्रायल रन चलेगा।

बंगाल: वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुरू, PM मोदी 30 दिसंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि आधुनिक यात्री सुविधाओं वाली सुपरफास्ट ट्रेन को दोनों दिशाओं में चलने में लगभग 7.5 घंटे लगेंगे।उन्होंने कहा कि राज्य में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी. यह ट्रेन कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच यात्रा का समय काफी कम कर देगी. चक्रवर्ती ने कहा कि ट्रेन हावड़ा स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होगी और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि एक घंटे के ठहराव के बाद दोपहर ढाई बजे ट्रेन जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और रात 10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. बता दें कि क्रिसमस के दिन बंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन पर पहुंची थी. इसे लिलुआ शॉर्टिंग यार्ड में रखा गया है

हावड़ा के डीआरएम मनीष जैन के साथ पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी रविवार दोपहर को ट्रेन का निरीक्षण करने के लिए लिलुआ शार्टिंग यार्ड का दौरा किया था। वंदे भारत को चलाने के लिए 10 मोटरमैन को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।पूर्व रेलवे ने इन ट्रेनों के रखरखाव के लिए अलग से शेड भी बनाया है.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में शामिल होंगे.इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सीएम ममता बनर्जी, योगी आदित्यनाथ सहित अन्य उपस्थित रहेंगे.प्रधानमंत्री के कोलकाता दौरे के दौरान सुरक्षा संबंधित विभिन्न पहलुओं की तैयारी की जा रही है. सुरक्षा बंदोबस्त सख्त किये जा रहे हैं.

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …