Breaking News

दिवाली से पहले पीएम मोदी का किसानों को गिफ्ट, पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त की जारी

  • दिवाली से पहले पीएम मोदी का किसानों को गिफ्ट

  • पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त की जारी

  • 11 करोड़ से ज्यादा किसानो के खाते में 2 हजार रुपये किए ट्रांसफर

नेशनल डेस्क: देशभर के किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11:30 बजे पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 16000 करोड़ रुपये एक झटके में देशभर के किसानों के खाते में पहुंच जाएंगे।

 12वीं किस्त से इसलिए रह सकते हैं वंचित

अगर आप पीएम किसान योजना के योग्य हैं लेकिन अभी तक आपने ई-केवाईसी की प्रकिया को पूरी नहीं की है तो भी आप 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं। बता दें कि पीएम किसान योजना की वेबसाइट से ई-केवाईसी को कराने लेकर समय सीमा के अपडेट को हटा लिया गया है। हालांकि, अब भी ई-केवाईसी कराना पूरी तरह से अनिवार्य हैं।

Kisan Samman Nidhi: PM जारी करेंगे किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त,  कृषि विज्ञानियों से भी करेंगे चर्चा - Kisan Samman Nidhi 2022 PM Modi  release 12th installment of pm kisan

UP में 21 लाख किसान लिस्ट से बाहर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अकेले उत्तर प्रदेश में ही पीएम किसान निधि योजना का लाभ उठा रहे करीब 21 लाख लाभार्थी अपात्र मिले हैं। इन अपात्रों की लिस्ट से छंटनी कर दी गई है। अब इन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अन्य स्टेट में भी काफी संख्या में किसानों की छंटनी कर दी गई है। देश में छंटनी होने वाले किसानों की संख्या करोड़ों में हो सकती है।

pm kisan samman nidhi yojana 12th installment pm modi will credit 2000 rs  on 17 october before diwali dadnh | दीवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा,  आज जारी होगी PM Kisan

कब शुरू हुई थी पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2019 में की थी। इस योजना के पैसे लाभार्थी किसानों के खाते में सीधे पहुंचते हैं। अभी तक पीएम किसान के योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्राप्‍त हो चुका है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …