दिवाली से पहले पीएम मोदी का किसानों को गिफ्ट
पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त की जारी
11 करोड़ से ज्यादा किसानो के खाते में 2 हजार रुपये किए ट्रांसफर
नेशनल डेस्क: देशभर के किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11:30 बजे पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 16000 करोड़ रुपये एक झटके में देशभर के किसानों के खाते में पहुंच जाएंगे।
किसानों की समृद्धि में भागिदार बन रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना…
– अब तक 11.3 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित.
– कुल ₹2 लाख करोड़ से अधिक धनराशि आबंटित.#PMKisan @AgriGoI pic.twitter.com/TRwWVO4qBR
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) October 17, 2022
12वीं किस्त से इसलिए रह सकते हैं वंचित
अगर आप पीएम किसान योजना के योग्य हैं लेकिन अभी तक आपने ई-केवाईसी की प्रकिया को पूरी नहीं की है तो भी आप 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं। बता दें कि पीएम किसान योजना की वेबसाइट से ई-केवाईसी को कराने लेकर समय सीमा के अपडेट को हटा लिया गया है। हालांकि, अब भी ई-केवाईसी कराना पूरी तरह से अनिवार्य हैं।
UP में 21 लाख किसान लिस्ट से बाहर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अकेले उत्तर प्रदेश में ही पीएम किसान निधि योजना का लाभ उठा रहे करीब 21 लाख लाभार्थी अपात्र मिले हैं। इन अपात्रों की लिस्ट से छंटनी कर दी गई है। अब इन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अन्य स्टेट में भी काफी संख्या में किसानों की छंटनी कर दी गई है। देश में छंटनी होने वाले किसानों की संख्या करोड़ों में हो सकती है।
कब शुरू हुई थी पीएम किसान सम्मान निधि योजना?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2019 में की थी। इस योजना के पैसे लाभार्थी किसानों के खाते में सीधे पहुंचते हैं। अभी तक पीएम किसान के योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्राप्त हो चुका है।