प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे
पीएम मोदी मुंबई में एक रोड शो भी करेंगे
मुंबई की ट्रैफिक में कई बदलाव
मुंबई को पीएम मोदी देंगे कई परियोजनाओं की सौगात
(नेशनल डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. कर्नाटक में वह 10,800 और महाराष्ट्र में 38,800 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी मुंबई में एक रोड शो भी करेंगे. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है. कर्नाटक में पीएम यादगीर और कलबुर्गी जिलों का दौरा करेंगे. वह दोपहर लगभग 12 बजे यादगीर जिले के कोडेकल में सिंचाई, पेयजल से जुड़ी विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं और एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
PM मोदी की यात्रा के दौरान किसी भी तरह के ड्रोन या रिमोट कंट्रोल डिवाइस के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले कर्नाटक का दौरान करेंगे। इसके बाद वो महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे। कर्नाटक में वो यादगीर और कलबुर्गी जिलों का दौरा करेंगे। इस महीने प्रधानमंत्री की कर्नाटक की यह दूसरी ऐसी यात्रा होगी। वह राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए 12 जनवरी को हुबली में थे। इस दौरान उन्होंने एक रोड शो किया था।
इस बीच यहां ये भी बता दें कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले उद्धव ठाकरे के घर के बाहर बीजेपी नेताओं के बड़े कटआउट लगाए गए हैं। पीएम मोदी के अलावा, बाला साहेब ठाकरे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कटआउट उद्धव ठाकरे के घर के बाहर दिखाई दिए हैं। बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि पीएम मोदी के दौरे से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और बीएमसी चुनाव के लिए बीजेपी और शिंदे की अगुवाई वाली बालासाहेबंची शिवसेना के लिए जमीन तैयार करने में मदद मिलेगी।
बीकेसी और गुंडवली मेट्रो स्टेशन के पास आज नियोजित कार्यक्रमों की वजह से सवा चार से साढ़े पांच बजे तक वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर दक्षिणी मुंबई यानी कोलाबा की तरफ ट्रैफिक स्लो रहेगा. इसी तरह साढ़े पांच से पौने छह बजे तक उत्तरी मुंबई यानी दहिसर की ओर का ट्रैफिक भी स्लो रहेगा. मुंबई पुलिस ने यह ट्वीट कर जानकारी दी है.मुंबई पुलिस की बंदोबस्ती की बात करें तो पुलिस टीम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पांच पुलिस उपायुक्त तैनात रहेंगे. उनकी सहायता के लिए 27 एसीपी 171 पुलिस निरीक्षक और 397 अधिकारी तैनात रहेंगे. करीब ढाई हजार पुलिस जवानों की तैनाती की व्यवस्था की गई है. इनमें 600 महिला पुलिस मौजूद होंगी