गुजरात के बटोद में जहरीली शराब का कहर
जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत
40से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती
नेशनल डेस्क: गुजरात में बोटाद जिले के रोजिद गांव में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई है। बरवाला तालुका के 15 और धंदुका तालुका के 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। अभी भी आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
डीएसपी की अध्यक्षता में एसआईटी का किया गठन
वहीं, इस मामले में प्रशासन ने डीएसपी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया। वहीं एटीएस भी मामले की गहराई से जांच करेगी। फिलहाल इस मामले में मुख्य आरोपी जयेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच ने इस आरोपी को पीपलज से गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने 600 लीटर केमिकल दिया। यह मुख्य आरोपी नाभोई गांव का रहने वाला है। यह वह था जिसने अपने रिश्तेदार को रसायन दिया था।
इतने लोगों की हुई मौत
बोटाद जिले के बरवाला तालुका के रोजिड गांव के 5, चडरवा गांव के 2 और देवगना गांव के 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि धंदुका तालुका के अनियाली से 2, अकरुन से 3, उचडी गांव से 2, 18 मौतों सहित 9, 6 अन्य मौतों की भी सूचना मिल रही है। इससे अब तक इस लट्ठकांड में कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 22 लोगों का भावनगर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 4 लोगों का बोटाद अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शराब में मिले किसी जहरीले रसायन से सभी लोग हुए प्रभावित: वीरेंद्र सिंह यादव
इस मामले में अहमदाबाद के जिला पुलिस प्रमुख वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में, मृतक और इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती व्यक्ति एक स्थानीय शराब बार से शराब पीने के बाद बरवाला तालुका के नभोई आए थे, जिसमें आशंका जताई जा रही है कि शराब में मिले किसी जहरीले रसायन से ये प्रभावित हुए हैं।
फिलहाल मौत के वास्तविक कारणों का पता ढांडुका में मरने वाले व्यक्ति की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर लगाया जा सकता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हमें शराब में इस्तेमाल होने वाले केमिकल के बारे में पता चलेगा।
शराब कांड पर कांग्रेस ने बीजेपी पर उठाए सवाल
वहीं, कांग्रेस ने भी जहरीली शराब कांड सामने आने के बाद बीजेपी पर सवाल उठाए हैं। अहमदाबाद जिले के धंधुका से कांग्रेस विधायक राजेश गोहिल ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी की नीति लागू है। फिर भी गुजरात में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई। इससे पता चलता है कि गुजरात में असल सरकार किनकी चल रही है।