Breaking News

सुलतानपुर में ट्रक ने एआरटीओ की टीम को रौंदा, कार चालक और विभागीय सिपाही की मौके पर हुई मौत

  • चेकिंग के दौरान ट्रक ने एआरटीओ कर्मियों को रौंदा

  • हादसे में सिपाही सहित दो लोगों की मौके पर मौत

  • हादसे के बाद मौके से आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार

यूपी डेस्क: सुलतानपुर में आज मंगलवार को सुबह-सुबह लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग कर रहे एआरटीओ कर्मियों को ट्रक चालक ने रौंद दिया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एआरटीओ की टीम ट्रकों की चेकिंग करके वापस लौट रही थी। टीम की गाड़ी एक जगह रूकी थी। इस दौरान गाड़ी से बाहर खड़े संविदा ड्राइवर मोबिन और कांस्टेबल अरुण को ट्रक ने रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर, ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: कारगिल युद्ध के वीर सपूतों के नाम किया द्रौपदी मुर्मू ने पहला ट्वीट, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने श्रद्धा सुमन किए अर्पित 

हादसा गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के माधवपुर छतौना गांव के पास हादसा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार सुल्तानपुर एआरटीओ की टीम मंगलवार सुबह चेकिंग करके वापस आ रही थी, तभी एआरटीओ ने टॉयलेट के लिए एक जगह गाड़ी रुकवाई। गाड़ी से एआरटीओ के अलावा सिपाही अरुण सिंह और ड्राइवर अब्दुल मोबिन भी उतरा। जैसे ही सभी लोग गाड़ी से उतरे, उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने सिपाही अरुण सिंह और ड्राइवर अब्दुल मोबिन को रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे में एआरटीओ बाल-बाल बच गए। मृतक सिपाही अरुण सिंह, लखनऊ के बीकेटी का रहने वाला है, जबकि संविदा ड्राइवर अब्दुल मोबिन खान सुल्तानपुर के ही शास्त्री नगर का रहने वाला है।

एक्सीडेंट करने के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। घटना की सुचना मिलते ही थाना प्रभारी संदीप राय, उप निरीक्षक सीताराम यादव मौके पर पहुंच गए। शव को सड़क से हटा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी सोमेन वर्मा भी सीओ कृष्ण कांत चौधरी के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पडताल की। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी में भेजा गया है। इसके साथ ही एआरटीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके अलावा ट्रक ड्राइवर की भी शिनाख्त की जा रही है।

यह भी पढ़ें: National Herald Case: सोनिया से ED आज फिर करेगी पूछताछ, कांग्रेस का देशव्यापी विरोध

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …