Breaking News

बरेली में बीजेपी नेता विशाल गंगवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरकारी जमीन पर कब्जा करने का है आरोप

  • बीजेपी नेता विशाल गंगवार गिरफ्तार

  • काफी दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश

  • गिरफ्तारी से बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी

यूपी डेस्क: बरेली में बीजेपी के नवाबगंज से दिवंगत विधायक केसर सिंह गंगवार के बेटे विशाल को इज्जतनगर पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। वह बरेली विकास प्राधिकरण की जमीन कब्जा करने, तोड़फोड़, हंगामा और बवाल के मामले में वांटेड चल रहे थे। पुलिस काफी दिनों से विशाल की तलाश में थी। मगर, अब गिरफ्तार कर लिया गया है। उनको जेल भेजने की तैयारी है। दबंग प्रवृत्ति के विशाल पर कुछ पुराने भी मुकदमें बताएं जा रहे हैं। इसके साथ ही भाई की मौत के बाद उनकी भाभी ने भी पिछले दिनों तमाम आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की थी। इज्जतनगर पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें: मर्दों की ये आदतें महिलाओं को बिलकुल बर्दाश्त नहीं

बरेली विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता सुनील कुमार ने आठ जुलाई को इज्जतनगर में बिहार मान नगला के रहने वाले नवाबगंज के पूर्व विधायक के बेटे विशाल गंगवार, राजीव कुमार, राधेश्याम राणा, वीर सावरकर के रविंद्र कुमार गुप्ता पांच अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि बरेली विकास प्राधिकरण के ठेकेदार और मजदूरों को बीजेपी नेता व दबंगों ने गाली गलौज मारपीट कर भगा दिया। उनका काम बंद करा दिया। जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। इस मामले में भाजपा नेता विशाल वांटेड चल रहे थे।

इज्जत नगर पुलिस ने नोटिस तामील कराने की कोशिश की। आरोप है कि इसको लेकर भी विवाद हो गया। भाजपा नेता ने पुलिस पर रौब गांठना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने मामले की सूचना एसएसपी को दी। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के आदेश पर थाना पुलिस ने भाजपा नेता विशाल को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। विशाल इज्जतनगर थाने की हवालात में है। मगर, बीजेपी नेता की गिरफ्तारी के बाद जहां कुछ पार्टी के लोग खुश हैं, तो वहीं दबंगई प्रवत्ति के कारण बीजेपी नेता के साथ रहने वाले कुछ नेता गिरफ्तारी से खफा हैं।

यह भी पढ़ें: मऊ में ओम प्रकाश राजभर को फिर लगा झटका, 45 कार्यकर्ताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …