3 जून को नई सड़क पर हुई थी हिंसा
DCP ईस्ट की अध्यक्षता में नई टीम गठित
पूर्वी जोन के अफसरों को किया गया शामिल
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीती 3 जून को नई सड़क हिंसा की जांच कर रही एसआईटी को पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने भंग कर दिया है। वहीं जांच के लिए डीसीपी ईस्ट की अध्यक्षता में नई एसआईटी का गठन किया गया है। अब सिर्फ एक एसआईटी ही पूरे मामले की जांच करेगी। टीम में पूर्वी जोन के अफसरों को शामिल किया गया है, क्योंकि हिंसा पूर्वी जोन के ही क्षेत्र में हुई थी।
बता दे कि हिंसा मामले में चार एसआईटी गठित की गई थी। जिसमें से तीन एसआईटी अपनी जांच पूरी करके रिपोर्ट सौंप चुकी हैं। पूर्व में गठित टीम के डीसीपी साउथ संजीव त्यागी अध्यक्ष और एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय को मुख्य विवेचक बनाया गया था। वही अब पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने डीसीपी पूर्वी के नेतृत्व में नई टीम का गठन किया है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि ईस्ट जोन में घटना होने से बाहरी जोन के अधिकारियों की एसआईटी पूर्व में गठित हुई थी। जिससे उनके जोन में रोजमर्रा के कार्यों में बाधा आ रही थी। जिसको देखते हुए अब पूर्वी जोन के अधिकारियों और अफसरों को मिलाकर टीम बनाई गई है, जो कि गोपनीय जांच कर सीधे उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेगी।
एसआईटी में डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार अध्यक्ष और पर्यवेक्षक, एडीसीपी ईस्ट राहुल मिठास सदस्य व पर्यवेक्षक, एसीपी कोतवाली अशोक कुमार सिंह मुख्य विवेचक, इंस्पेक्टर नीरज ओझा सह विवेचक, इंस्पेक्टर राम जनम गौतम कोतवाली सह विवेचक, एसआई छत्रजीत सिंह फजलगंज सह विवेचक, हेड कांस्टेबल शिवराम सर्विलांस सेल सर्विलांस का काम देखेंगे। आपको बता दें बीते 3 जून को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की कानपुर यात्रा के दौरान नई सड़क पर हिंसा हुई थी इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया था।
यह भी पढ़ें: सपा नेता हाजी रजा पर प्रशासन का शिकंजा, रजा सहित गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति कुर्क