Breaking News

मेरठ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 53 लाख के नकली नोट सहित 6 लोग गिरफ्तार

  • पुलिस ने 53 लाख के नकली नोट किए बरामद

  • पुलिस गिरफ्त में होमगार्ड समेत 6 आरोपी

  • गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

यूपी डेस्क: मेरठ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 53 लाख रुपये के नकली नोट के साथ छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी इन्हीं नकली नोटों के नाम पर बड़े पैमाने पर लोगों को ठगने का काम करते थे। एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंगानगर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो कि नकली नोट का धंधा करता है। जानकारी के बाद एसओजी और गंगानगर पुलिस ने जाल बिछाया और 53 लाख के नकली नोट के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 500 रुपये के नौ बंडल और 200 रुपये के नोट के चार बंडल बरामद किए हैं। फर्जी नकली नोट के काले और गोरख धंधे में एक होमगार्ड सतेंद्र शर्मा की अहम भूमिका होती थी जिसे उसके भाई कृष्ण शर्मा सहित मोहसिन, नाजिम महताब और अरशद गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: ये फेमस विलन खूबसूरती में आज की हीरोइन को देती हैं मात

थाना गंगानगर पुलिस और एसओजी की टीम ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंड़ाफोड़ किया जो कि नकली नोटों का धंधा कर रहा था। इस गिरोह ने महानगर के बाजार में असली के नाम पर लाखों रुपये खपा दिए। आज गिरोह के छह सदस्यों को एसओजी और थाना गंगा नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर 53 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए। छापेमारी के दौरान एसओजी और थाना गंगानगर पुलिस को पकड़े गए छह आरोपियों के पास से 500 रुपये के नौ बंडल और 200 रुपये के नोट के चार बंडल बरामद किए हैं। बरामद सभी 53 लाख रुपये के नोट नकली है।

एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि ये लोगो को तीस हजार रुपये के बदले में एक लाख रुपये के नकली नोट देने का लालच दिया करते थे और जब कोई इनके चंगुल में फंस जाता था तो पहले उसे असली नोट नकली नोट बता कर दिया करते थे। जिसके बाद जब बाजार में नोट चल जाता था। उसके बाद लोग इस गिरोह से डील करते थे। जब लोग इनसे नकली नोट की खेप लेने आते थे तो गिरोह के लोग इन्हें कुछ चिन्हित ठिकानों पर बुलाकर जैसे ही उनसे फर्जी नकली नोट देने के बदले उनसे असली नोट लेते थे तभी गिरोह में शामिल होमगार्ड सतेंद्र और उसका भाई पुलिस की वर्दी में पहुंच जाते थे और फर्जी नकली नोट देने आए गिरोह के सदस्य और बैग को पकड़ लेते थे। जिसे देख नोट लेने आया व्यक्ति डर जाता था तो होमगार्ड उसे डांट डपट कर भगा देते थे जिसके चलते ठगी का शिकार बना व्यक्ति डर के चलते कहीं शिकायत भी नहीं करता था। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी में नहीं थम रहा सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ने का सिलसिला, लुलु मॉल के बाद अब प्रयागराज जंक्शन में पढ़ी गई नमाज

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …