Breaking News

केंद्र सरकार पर अरविंद केजरीवाल ने बोला हमला, कहा- मनीष सिसोदिया पर लगाए आरोप फर्जी है

  • अबकारी नीति पर CBI जांच की सिफारिश मामला

  • ‘सिसोदिया की गिरफ्तारी का अंदेशा था मुझे’

  • ‘बीजेपी हमें भ्रष्ट साबित करने पर तुली है’

नेशनल डेस्क: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए है। केजरीवाल ने नई एक्साइज ड्यूटी को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जल्दी ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है। उनके खिलाफ साजिश हो रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया को जबरन फंसाने की साजिश हो रही है। कुछ दिनों के अंदर सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाली है। मैंने इस बारे में 3-4 महीने पहले ही बता दिया था।

यह भी पढ़ें: ये फेमस विलन खूबसूरती में आज की हीरोइन को देती हैं मात

 

केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया कट्टर ईमानदार हैं और उन्हें फंसाने की की साजिश की जा रही है। जेल से हमें डर नहीं लगता, तुम लोग सावरकर की औलाद हो, सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। हम भगत सिंह को आदर्श मानते है, हमें जेल और फांसी से डर नहीं लगता। सिसोदिया के ऊपर सभी आरोप झूठे है। सत्येंद्र जैन को फर्जी तरीके से गिरफ्तार किया गया। हम पहले से ही कहते रहे है सिसोदिया की गिरफ्तारी के लिए कुचक्र रचे जा सकते है। दिल्ली के काम की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, सभी लोग जानते है कि आप के लोग कट्टर ईमानदार होंते है। हकीकत यह है कि हमारे अच्छे कामों को रोकने की कोशिश की जा रही है। दुनिया भी कह रही है झूठे केस लगाए जा रहे है।

बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के उल्लंघन तथा प्रक्रियागत खामियों को लेकर इसकी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की सिफारिश की है। खास बात ये है कि इस रिपोर्ट में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के मुख्य सचिव की इस महीने की शुरुआत में सौंपी गयी रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच की सिफारिश की गयी है।

यह भी पढ़ें: भूजल सप्ताह कार्यक्रम का सीएम योगी ने किया समापन, कहा- जल है तो जीवन है

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …