पटना में छात्रों के प्रदर्शन के बाद पुलिस का लाठीचार्ज
BSSC परीक्षा रद्द करने की कर रहे थे छात्र
छात्र तीनों पालियों की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं
Bihar News: बिहार के पटना से एक खबर सामने आ रही है। पटना में एकबार फिर छात्रों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई है. यहां बीएसएससी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. पुलिस ने डाक बंगला चौराहा से प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाकर खदेड़ दिया. अभ्यर्थी बीएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं छात्र
छात्र बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई सचिवालय सहायक की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. अपनी मांग को लेकर अभ्यर्थियों का विशाल हुजूम सड़क पर उतरा था. बीएसएससी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में उतरे अभ्यर्थियों में लड़कियां भी शामिल थीं. अभ्यर्थियों ने इस दौरान नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की
सचिवालय सहायक के लिए बीते 23-24 दिसंबर को परीक्षा ली गई थी. लेकिन परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही पेपर लीक हो गया था. बाद में जांच के बाद बीएसएससी ने पहली पाली की परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की थी लेकिन छात्र तीनों पालियों की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं