रॉकेट लॉन्चर से हमला,
हमले से हड़कंप मच गया,
पुलिस हमले की जांच में जुटी,
(तरनतारन) पंजाब के तरनतारन में एक पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ है। इससे पहले भी मोहाली के इंटेलिजेंस मुख्यालय पर राकेट लॉन्चर से हमला किया गया था। इस हमले के बाद पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।जानकारी के मुताबिक इस हमले में फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन पुलिस थाने की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है.पुलिस हमले की जांच में जुट गई है. इस घटना की सूचना एजेंसियों को भी दे दी गई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सरहली थाने के सांझ केंद्र के मेन गेट पर ग्रेनेड जैसा विस्फोटक गिरा. जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इससे पहले मई, 2022 में पंजाब के मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ था. सूत्रों के मुताबिक, हमले के वक्त सरहली पुलिस स्टेशन में 5-6 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे.
हमले के तार पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों से जोड़कर देखे जा रहे हैं। हालांकि अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जब यह हमला किया गया, उस समय थाना प्रभारी प्रकाश सिंह के अलावा 8 पुलिसकर्मी थाने में मौजूद थे। सूचना मिलने पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस हमले के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि तरन तारन में सरहली थाने के सांझ केंद्र पर रॉकेट लॉन्चर के हमले से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. किसका दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि उसने रॉकेट लॉन्चर से हमला कर दिया, इसकी जांच की जा रही है.हमले का इसका इस्तेमाल होना खतरे की निशानी माना जा रहा है। माना ये भी जा रहा है कि ये पहले कहीं और गिरा है, बाद में डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन में आया है। मसलन, ऱॉकेट लॉन्चर ने पहले गेट या पिलर को टारेगट किया, इसके बाद यह अंदर की तरफ आया है। ये भयानक हमला किसने किया और हमलावर का इसके पीछे क्या मकसद था? हमले की जिम्मेदारी लेने के लिए भी अब तक कोई खुद सामने नहीं आया है।