आरोपी आफताब की आज साकेत कोर्ट में पेशी
कोर्ट से रिमांड की पुलिस करेगी मांग
दिल्ली कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट की अनुमति दी
नेशनल डेस्क: श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला को आज दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट में पेश करेगी। दिल्ली पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में है। पुलिस कोर्ट से उसकी रिमांड मांगेगी। गौरतलब है कि आफताब पर आरोप है कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसके शव के 35 टुकड़े कर डाले।
पुलिस आज आरोपी के रिमांड की मांग को लेकर कोर्ट से अर्जी दाखिल करेगी। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने महिला के पिता द्वारा दायर गुमशुदगी की शिकायत की जांच शुरू करने के बाद शनिवार को उसे गिरफ्तार किया था।
घरेलू खर्च को लेकर हुआ था झगड़ा
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को पूछताछ में आफताब ने बताया कि 18 मई यानी मर्डर वाले दिन श्रद्धा और उसके बीच घरेलू खर्च को लेकर झगड़ा हुआ था। रोज-रोज के खर्च कौन देगा, इसे लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई थी, इसके बाद ही उसने श्रद्धा की हत्या की।
दिल्ली कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट की अनुमति दी
इस बीच, दिल्ली कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट की इजाजत दे दी है। पुलिस ने कहा कि अगर आफताब मानसिक रूप से अस्वस्थ या अस्थिर निकला, तो उसके अनुसार जरूरी कदम उठाए जाएंगे। प्रारंभिक जांच होने के बाद आने वाले दिनों में उसका टेस्ट होने की उम्मीद है।