Breaking News

पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश,

  • पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का ऐलान,

  • पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश,

  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा ऐलान 

(भोपाल) मध्य प्रदेश कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। इधर पूर्व सीएम कमलनाथ एक के बाद एक चुनावी घोषणा कर सियासी गलियारों में हलचलें पैदा कर दी है। किसान कर्जमाफी और पुरानी पेंशन योजना के बाद अब कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश योजना बहाल करने की बात कही है।

Image result for kamal nath

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोमवार को एक ट्वीट में लिखा कि, ‘शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई पुलिस की साप्ताहिक अवकाश योजना को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा

कमलनाथ सरकार के दौरान मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी दी जाती थी। हालांकि बीजेपी ने पिछले दरवाजे से सत्ता में आकर इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया। ऐसे में अब पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश तक नहीं मिला पा रहा है। अब पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक बार फिर कहा है कि कांग्रेस सरकार आते ही राज्य में साप्ताहिक अवकाश योजना लागू की जाएगी।

इससे पहले रविवार को कमलनाथ ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का ऐलान किया था। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार आते ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह सभी शासकीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा। इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को कमलनाथ ने सरकार बनते ही सभी किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था

About Sonal Pandey

Check Also

मध्यप्रदेश के पशुपालको के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से शुरू होगी पशु एम्बुलेंस सेवा

मध्यप्रदेश के पशुपालको के लिए खुशखबरी 108 के तर्ज पर एक कॉल पर पहुंचेगी एंबुलेंस …