Breaking News

एलएसी पर होगी प्रलय मिसाइल की तैनाती, चीन के साथ जारी तनाव के बीच लिया फैसला

  • एलएसी पर होगी प्रलय मिसाइल की तैनाती

  • चीन के साथ जारी तनाव के बीच लिया फैसला

  • 150 से 500 किलोमीटर की रेंज में टारगेट को कर सकती है नेस्तानबूद

 नेशनल डेस्क: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों की झड़प के बाद दोनों देशों के बीच एक बार फिर रिश्तों में तनाव आ गया है। ऐसे में भारतीय सेना एलएसी पर अपनी ताकत में लगातार इजाफा करने में जुटी हुई है।

भारतीय सेना में शामिल होगी Pralay Missile, चीन सीमा पर होगी तैनात - Amid conflict with China, Indian military inducting Pralay ballistic missile for deployment on LAC tstrd - AajTak

एलएसी पर प्रलय बैलिस्टिक मिसाइल तैनात करने का लिया निर्णय
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती के साथ – साथ आधुनिक हथियार भी वहां भेजे जा रहे हैं। इसी कड़ी में सेना ने एलएसी पर प्रलय बैलिस्टिक मिसाइल तैनात करने का निर्णय लिया है। यह मिसाइल 150 से 500 किलोमीटर की रेंज में आने वाले किसी भी टारगेट को नेस्तानबूद कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। ऐसे में जल्द इसकी तैनाती देखऩे को मिल सकती है।

Pralay Missile: सफल टेस्ट के 24 घंटे बाद फिर क्यों परखी गई प्रलय मिसाइल? ये थी वजह - pralay missile india successfully Second tests short range ballistic tstr - AajTak

प्रलय मिसाइल की खासियत
प्रलय मिसाइल सतह से सतह पर मार गरने वाली एक क्वासी मिसाइल है। नई टेक्नोलॉजी से लैस इस मिसाइल को इंटरसेप्टर मिसाइल भी नहीं तोड़ पाएगी। हवा में कुछ रेंज तक यह अपना रास्ता खुद बदलने में सक्षम है। इसमें सॉलिड प्रोपेलेंट वाला रॉकेट मोटर लगा है। रक्षा जानकारों के मुताबिक, इस मिसाइल के जरिए भारतीय सेना एलएसी पर ऊंचाई पर पोजिशन लिए चीनी सैनिकों के ठिकाने को टारगेट कर सकती है।

Pralay Missile: सफल टेस्ट के 24 घंटे बाद फिर क्यों परखी गई प्रलय मिसाइल? ये थी वजह - pralay missile india successfully Second tests short range ballistic tstr - AajTak

इजरायली मिसाइल भी तैनात करेगा भारत
भारत चीन सीमा पर इजरायल निर्मित मिसाइल भी तैनात करने जा रहा है। इसका नाम रैम्पेज मिसाइल है। इसे इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने बनाया है। यह मिसाइल इतनी सटीक और घातक है। यह हवा से जमीन पर फायर करने वाली मिसाइल है और किसी भी मौसम में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। एलएसी पर इसकी तैनाती से 250 किलोमीटर की रेंज में आने वाले सारे चीनी सैन्य ठिकाने भारतीय सेना के जद में होंगे।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …