Breaking News

Prayagraj News: प्रयागराज में कुंभ मेले की तैयारी तेज, मंत्री नंदी ने सीएम से मुलाकात कर महाकुंभ मेला 2025 को भव्य बनाने का दिया सुझाव

  • 2019 से ज्यादा दिव्य और भव्य होगा महाकुंभ मेला

  • मंत्री नन्दी ने सीएम से मुलाकात कर दिया सुझाव

  • डिजिटल कुंभ म्यूजियम के स्थायी निर्माण का दिया सुझाव

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ 2019 के बाद दिव्य एवं भव्य महाकुंभ 2025 के आयोजन की भव्यता एवं दिव्यता में और निखार लाने की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विचार विमर्श एवं चर्चा की। महाकुंभ 2025 में आने वाले तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ ही प्रयागराज की भव्यता में और चार चांद लगाने के लिए कई सुझाव दिए। मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि आपके सतत निर्देशों के अनुपालन में भव्य एवं दिव्य महाकुंभ 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में कल से संघ की चार दिवसीय अभा कार्यकारी मंडल की बैठक, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी बैठक में होंगे शामिल

जिसके अंतर्गत कई नई परियोजनाएं विचाराधीन हैं। ऐसे में अगर प्रदेश के अन्य जनपदों लखनऊ, कानपुर व गौतमबुद्धनगर में परिचालित मेट्रो रेल सेवा की भांति प्रयागराज में भी मेट्रो रेल सेवा आगामी कुंभ मेला से पूर्व बन कर तैयार हो जाए तो इसका देश-विदेश में काफी अच्छा संदेश जाएगा। इसके लिए कनिहार-बमरौल और छिवकी-शांतिपुरम की मेट्रो लाइन को परेड पर एक्रॉस मिला कर निर्माण कराने से गंगा नदी पर एक अतिरिक्त पुल निर्माण की आवश्यकता होगी। मंत्री नन्दी ने महाकुंभ मेला के भव्य आयोजन को लेकर संगम क्षेत्र के आस-पास के एरिया में एक भव्य डिजिटल कुंभ म्यूजियम का निर्माण किए जाने का भी सुझाव दिया। मंत्री नन्दी ने कहा कि डिजिटल म्यूजियम के साथ एक कल्चरल हब बनाने से पर्यटन विभाग के माध्यम से सरकार के राजस्व में काफी वृद्धि की सम्भावना बनेगी।

जिसके लिए प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में स्थित त्रिवेणी पुष्प व वोट क्लब के आगे करीब एक किलोमीटर की दूरी पर पीडीए व नगर निगम की पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। भव्य डिजिटल कुंभ म्यूजियम केवल महाकुंभ 2025 के दौरान ही नहीं, बल्कि प्रत्येक वर्ष लगने वाले माघ मेला व छह साल बाद लगने वाले कुंभ मेला और अन्य दिवसों में संगम प्रयागराज आने वाले पर्यटकों के लिए न सिर्फ आकर्षण का केंद्र साबित होगा, बल्कि धर्म क्षेत्र की संस्कृति को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगा। यही नहीं, पर्यटक त्रिवेणी पुष्प का अवलोकन कर वोट क्लब नौकायन करके डिजिटल म्यूजियम देखने जाएं। इसके लिए अरैल में एक कल्चरल हाल का भी निर्माण कराया जाना बेहतर होगा। जहां पर प्रदेश के ओडीओपी के सेंटर भी बनाए जाएं। मंत्री नन्दी के सुझावों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे गम्भीरता से लेते हुए विचार किए जाने पर सहमति जताई। कहा कि जल्द ही इन सुझावों के साथ ही अन्य सुझावों पर भी निर्णय लिया जाएगा।

प्रयागराज से अखबारवाल.कॉम के लिए सैय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: India vs Sri Lanka: भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से दी शिकस्त, 7वीं बार जीता एशिया कप

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …