Breaking News

Prayagraj News: प्रयागराज की दीवाली मे दिखी अनोखी तस्वीर, मूक बधिर और दिव्यांग बने मिसाल

  • प्रयागराज में मूक बधिर और दिव्यांग बने मिसाल

  • मूक बधिर और दिव्यांगों ने बनाई विशेष सामग्री

  • मोमबत्तियां, झालर लोगों को कर रही है आकर्षित

प्रयागराज: पूरे देश में दीपावली पर्व को लेकर हर तरफ खुशी का माहौल है। ऐसे में मूक बधिर और दिव्यांगों की एक टीम इस बार भी आत्मनिर्भर भारत की मिसाल पेश कर रहा है। पूरे देश मे दीपावली को लेकर बाजार मार्केट में सभी लाइट, झालर, मोमबत्तियां और तरह तरह के सामानों से सुसज्जित है, लेकिन प्रयागराज की दिवाली इस बार भी बेहद खास और अहम है। जो त्योहार के साथ ही लोगों के बीच एक प्रेरणा का कार्य कर रही है। प्रयागराज में दीपावली को खास और अहम बनाने के लिए मूक बधिर और दिव्यांग लोगों के द्वारा दीवाली से जुड़ी सामग्री बनायी गई है। जो बाजारों की रौनक बढाये हुए है। इसमे कई तरह के फूलों, कार्टून, नाव और कई अन्य चीजों की तरह मोमबत्तियां डिजाइन की गई है। जो हर किसी को भी आश्चर्यचकित कर दे रहा कि ऐसे लोग कैसे इतनी अच्छी मोमबत्तियां तैयार कर रहे है।

यह भी पढ़ें: UP news: वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने पेश की अनूठी मिसाल, दीपावली पर उतारी भगवान श्रीराम की आरती

दिमागी तौर से विशिप्त और शरीर से दिव्यांग ये लोग बीते 25 दिनों से दीवाली से जुड़े सजावटी सामानों को बना रहे है। इन लोगों द्वारा बनाई गई मोमबत्तियों को लोग खूब पसंद भी कर रहे है। महगाई को ध्यान में रखते हुए इन मोमबत्तियों की कीमत 2 रुपय से 15 रुपय तक की है। विशिप्त और दिव्यांग लोगों के द्वारा बनाई गई सामग्रियों की बिक्री के लिए एक स्टाल भी लगाया गया है। जहां इनकी कला की लोग जमकर तारीफ कर रहे है। टीम लीडर श्री नारायण यादव जो खुद दोनों हाथों से दिव्यांग है। उनके द्वारा शुरू हुई यह कोशिश को अब 3 साल हो रहे हैं। उनकी टीम में सभी बच्चे दिव्यांग और मूक बधिर है, लेकिन सही दिशा निर्देश दिए जाने के बाद उन्होंने अपनी कला की अनोखी झलक समाज के सामने पेश की है। खास बात यह है कि इस बार लगातार महंगाई बढ़ रही है, लेकिन उसके बावजूद भी इन लोगों ने पिछले साल वाला ही दाम रखा है।

जितने लोग भी इनके द्वारा बनाई हुई सामग्रियों को खरीदने आ रहे हैं। वह आश्चर्यचकित तो हो ही रहे हैं साथ ही साथ जमकर सराहना कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि इनके द्वारा बनाई गई सामग्रियों को वह जरूर खरीदें ताकि इनका मनोबल और आत्मविश्वास और बढ़े। मानसिक रूप से विशिप्त लोगों द्वारा बनाई जा रही दीवाली की सामग्रियों की जनकारी लेने के लिए हमारी टीम प्रयागराज के छोटा बघाड़ा पहुची। वहां पर हैरान कर देने वाली तस्वीर देखने को मिली, वहां मूक बधिर और दिव्यांग लोगो की एक टीम दीवाली के सजावटी सामानों को तैयार कर रहे थे। हमने देखा कि ये सभी लोग मोम को पिघला कर धागे की कटाई कर रहे और एक सांचे की सहायता से इन मोमबत्तियों को तैयार कर रहे थे। ये वही मोमबत्तियां थी जो यहां के बाजारों की शोभा बढा रही है।

इन लोगों की काबलियत को निखारने के काम किया है श्री नारायण यादव जी ने जो खुद दोनो हाथ न होने से दिव्यांग है। उन्होंने बताया शुरू मे थोड़ा सीखने मे इन लोगों को परेशानी जरूर हुई, लेकिन फिर इन्होंने इसे पूरी तरीके से सीख लिया और देखिये अब ये इसे बना रहे। जिसकी कीमत 2 से लेकर 15 रुपये तक है। खुशी के बात ये है कि जब लोग इनके द्वारा बने सामानों को लेने आ रहे है। तो उन्हे बताया जा रहा कि ये सभी समान मांसिक मंदित और दिव्यांग लोगों के द्वारा तैयार की गई है। तो लोग हैरान हो रहे है और इनके सामानों को काफी पंसद कर रहे है साथ ही अपने घर को सजाने के लिए इसे खूब खरीद भी रहे है।

प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: Winter Skin care Tips: ठंड में रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …