18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव
29 जून तक 98 लोगों को दाखिल किया पर्चा
2 जुलाई राष्ट्रपति चुनाव ने नाम वापसी की आखिरी तारीख
नेशनल डेस्क: 18 जुलाई को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब मैदान में दो ही उम्मीदवार बचे हैं। दरअसल 29 जून तक 98 लोगों ने राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए पर्चा दाखिल किया था। चुनाव के पीठासीन अधिकारी पीसी मोदी ने बताया कि नामांकन खत्म होने की तारीख यानि 29 जून तक 98 लोगों ने 115 सेट नामांकन पत्र भरा। इनमें से 26 लोगों के नामांकन उसी समय तकनीकी कारणों से रद्द कर दिए गए थे, जब उन्होंने इसे भरा था।
बाकी बचे 72 लोगों की जांच गुरूवार को की गई, जिनमें से सिर्फ एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का नामांकन ही सही पाया गया। शेष 70 लोगों के पर्चे रद्द कर दिए गए। बता दें कि नाम वापसी की आखिरी तारीख कल यानि शनिवार 2 जुलाई को है।
इस राज्य से सबसे अधिक लोगों ने भरा था नामांकन
राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी बनाए गए राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए दिल्ली समेत 17 राज्यों से नामांकन पत्र भरे गए। इनमें सबसे अधिक दिल्ली के 19 लोगों ने नामांकन भरा, इसके बाद स्थान आता है उत्तर प्रदेश का, जहां के 16 लोगों ने नामांकन भरा। इसी तरह महाराष्ट्र और तमिलनाडु से क्रमशः 11 और 10 लोगों ने पर्चा भरा।
बता दें कि एनडीए से अलग होने के बाद अकाली दल के बुरे दिन चल रहे हैं। हालिया पंजाब विधानसभा चुनाव में भी पार्टी महज तीन सीटों पर सिमट गई थी। इसके अलावा हाल ही में संपन्न हुए संगरूर लोकसभा उपचुनाव में अकाली उम्मीदवार पांचवे स्थान पर खिसक गया था।