Breaking News

गैंगस्टर रमन साहनी पर योगी सरकार का शिकंजा, साढ़े 6 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त

  • 20 बीघे आवासीय प्लाट की जमीन प्रशासन ने की सीज

  • जब्त की गई जमीन की कीमत साढ़े 6 करोड़ रुपये

  • नौकर और परिवार के सदस्यों के नाम ली थी संपत्ति

यूपी: सीतापुर में पुलिस ने आज भू-माफिया और गैंगस्टर रमन साहनी के बेनामी संपत्ति सीज करने की कार्रवाई की है। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अगुवाई में आज गैंगस्टर रमन साहनी की तकरीबन 20 बीघा आवासीय प्लाट जमीन को सीज करते हुए उस पर नोटिस बोर्ड लगाया है। पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर की जब्त की गयी संपत्ति की कीमत मार्केट में साढ़े 6 करोड़ बतायी जा रही है। पुलिस ने आज कोतवाली देहात स्थित गैंगस्टर रमन साहनी की ग्राम टेडवा चिलौला और नैपालपुर स्थित आवासीय प्लाट के लिए खरीदी गयी जमीन को जब्त करने की कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद की सुनवाई टली, 5 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

पुलिस कार्रवाई में जब्त की गयी गैंगस्टर की जमीन उसने अपने नौकर और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर खरीद रखी थी, जिसे आज पुलिस ने जब्त करने की कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर तेज प्रकाश सिंह का कहना है कि आज जब्त की गयी जमीन की कीमत साढ़े 6 करोड़ है और यह जमीन रमन साहनी के नौकर श्रीकांत के नाम से ली गयी थी। पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी गैंगस्टर की तकरीबन 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त किया जा चुका था और आज पुनः साढ़े 6 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त की गयी है। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है।

बता दें कि जिला व पुलिस प्रशासन के द्वारा भू माफिया रमन साहनी कि कई संपत्तियों को कुर्क कर चुका है। यह कार्रवाई 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है। पुलिस के मुताबिक रमन साहनी के द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर लोगों को डरा धमकाकर, साथ ही फर्जी दस्तावेजों को बनाकर दूसरों की जमीनों पर कब्जा करके जमीनों की खरीद-फरोख्त करने का काम किया जाता है। रमन साहनी के संगठित गिरोह के तीन सदस्यों को पहले ही पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत सरोज अवस्थी रमन साहनी के पुत्र सहित तीन लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है।

यह भी पढ़ें: संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज, सीएम योगी ने एंबुलेंस और स्वच्छता वैन को दिखाई झंडी

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …