महासचिव प्रियंका गांधी कोविड पॉजिटिव हुई
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते दी जानकारी
इससे पहले सोनिया गांधी भी कोरोना से हुई थीं संक्रमित
नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। इसकी जानकारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए दी।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते लिखा कि, ‘मैंने हल्के लक्षणों के साथ कोविड पॉजिटिव हुई हूं। सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगी जो मेरे संपर्क में आए हैं, सभी आवश्यक सावधानी बरतें।’
I’ve tested positive for COVID-19 with mild symptoms. Following all the protocols, I have quarantined myself at home.
I would request those who came in contact with me to take all necessary precautions.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 3, 2022
सोनिया गांधी भी हुईं है कोविड पॉजिटिव
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं थीं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया था कि कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और कोरोना नियमों का पालन कर रही हैं। हल्के बुखार के लक्षण के बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था।
Congress President, Smt Sonia Gandhi has been meeting leaders & activists over last week, some of whom have been found Covid +ve.
Congress President had developed mild fever & Covid symptoms last evening. On testing, she has been found to be Covid positive.
1/3— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 2, 2022
सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने पर पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘कोविड-19 से संक्रमित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Wishing Congress President Smt. Sonia Gandhi Ji a speedy recovery from COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2022
8 जून को ED के पूछताछ में होंगी शामिल
नेशनल हेराल्ड करप्शन केस में ED ने 8 जून को सोनिया गांधी को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। सोनिया के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वे तब तक ठीक हो जाएंगी और पूछताछ में शामिल होंगी। ED ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस मामले में बुधवार को नोटिस जारी किया था। सोनिया-राहुल पर हेराल्ड केस में 55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।