Breaking News

जवाहर नवोदय विद्यालय में रैगिंग और बेरहमी से हुई मारपीट

  • रैगिंग और बेरहमी से मारपीट का मामला,

  • वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल,

  • लिखित में आवेदन दिया गया,

(टीकमगढ़) टीकमगढ़ से जवाहर नवोदय विद्यालय में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर की रैगिंग और बेरहमी से मारपीट का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। इधर स्कूल प्रबंधन पूरे मामले को नकारते हुए मामले को दबाने में जुटा हुआ है।पिटाई में घायल छात्रों ने सुबह रैंगिंग की सूचना अपने अपने परिजनों को दी. परिजनों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा किया. परिजनों ने प्राचार्य से रैंगिंग करने वाले छात्रों के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की. वहीं इस पूरे मामले में अब स्कूल प्रबंधन पर्दा डालने की ना केवल कोशिश कर रहा है बल्कि इसे रैंगिंग का मामला न बताकर छात्रों का आपसी विवाद बता रहा है.

नवोदय विद्यालय में रैगिंग का हंगामा, सीनियर्स ने लाईट बंद कर लाठी डंडों से जूनियर्स को पीटा

सीनियर रैकिंग लेने उनके कमरों में पहुंचे थे। पीड़ित छात्र अपने कपड़े उतार कर पीठ पर मारपीट के निशान बताते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। इन छात्रों का कहना था कि चार से पांच छात्र लाठियां लिए थे और उनसे ही मारपीट की गई है। छात्रों का आरोप है कि उन्होंने सुबह इस घटना की शिकायत प्राचार्य उमा पी राउत से की थी, लिखित में आवेदन दिया गया, लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया है न ही कोई कार्रवाई की गई।

कुंडेश्वर नवोदय में जूनियर की रैगिंग

कुंडेश्वर नवोदय में जूनियर की रैगिंग

वहीं एसडीएम सीपी पटेल का कहना है कि यह रैगिंग का मामला नहीं है, बच्चों की आपसी लड़ाई है. दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

About Sonal Pandey

Check Also

मध्यप्रदेश के पशुपालको के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से शुरू होगी पशु एम्बुलेंस सेवा

मध्यप्रदेश के पशुपालको के लिए खुशखबरी 108 के तर्ज पर एक कॉल पर पहुंचेगी एंबुलेंस …