पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
काला जादू वाले बयान को लेकर राहुल गांधी ने किया हमला
नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कालू जादू बयान को लेकर उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके उन्हें अपने पद की गरिमा घटाना और देशवासियों को भटकाना बंद करना चाहिए।
राहुल का ट्वीट
उन्होंने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोज़गारी नहीं दिखती? अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को घटाना और देशवासियों को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी।” राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा।
प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोज़गारी नहीं दिखती?
अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी।
जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2022
पीएम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस के संचार प्रभारी और राज्यसभा सांसद जयराम नरेश ने बुधवार को हरियाणा में पीएम मोदी के दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 5 अगस्त को कांग्रेस ने मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया था। एक राष्ट्रव्यापी जायज विरोध को ‘काला जादू’ के रूप में कलंकित करने का उनका हताशापूर्ण प्रयास बेतहाशा बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी को नियंत्रित करने में बीजेपी सरकार की पूर्ण विफलता के कारण जन्म ले रही असुरक्षा की भावना को उजागर करता है।
दिल्ली में कांग्रेस एक बड़ी रैली करने का ऐलान
वहीं, कांग्रेस महंगाई के विरूद्ध एक और देशव्यापी आंदोलन करने जा रही है। पांच अगस्त को दिल्ली में कांग्रेस नेताओं द्वारा किए गए व्यापक प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी ने महंगाई के खिलाफ दिल्ली में एक बड़ी रैली करने का ऐलान किया है। 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इस रैली का नाम रखा गया है, ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली।
क्या है मामला
गौरतलब है कि कांग्रेस के नेताओं ने महंगाई के विरोध में पांच अगस्त को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया था। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग काले जादू में विश्वास करते हैं वे कभी भी फिर से लोगों का विश्वास नहीं जीत पाएंगे।