छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बचाव अभियान रहा सफल
बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय बच्चे राहुल को 104 घंटे की मेहनत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया
राहुल को ICU में कराया गया भर्ती
Rahul Rescued Update: छत्तीसगढ़ राज्य स्थित जांजगीर-चाम्पा जिले में बीते शुक्रवार को गहरे बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय बच्चे राहुल को 104 घंटे की अथक मेहनत के बाद सुरक्षित और सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल, बोरवेल से बाहर निकाले जाने के बाद इलाज के लिए राहुल को तुरंत बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल लेकर जाया है। राहुल को नियमित उपचार और करीब 5 दिन बोरवेल में रहने के चलते किसी भी अनियमितता के चलते अस्पताल लेकर जाय गया तथा वैसे राहुल की हालात स्थिर बताई जा रही है।
राहुल को बचाने में सेना, एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन, कई अधिकारियों ने दिन-रात एक कर दीम राहुल को बचाने की कवायद के बीच लोग अपने घर तक जाना भूल गए। स्थानीय प्रशासन की मानें तो अबतक राहुल के बचाव कर्मी राहुल को बोरवेल से सकुशल बचाने के कार्य में बीते शुक्रवार से ही जुटे हुए हैं।
राहुल के पिता के मुताबिक, करीब 80 फीट नीचे बोरवेल के गड्ढे में गिरे राहुल को बचाने के लिए 65 फीट का दूसरा समानांतर गड्ढा खोदना पड़ा और इस पूरे बचाव अभियान में 104 घंटे से भी अधिक का समय लगा। बताया जा रहा है की राहुल के मूक-बधिर होने के चलते बचाव अभियान को सफल बनाने में थोड़ा अधिक समय लग गया लेकिन कहते हैं ना कि अंत भला तो सब भला। सबसे लंबे चले इस बचाव अभियान के दौरान राहुल को भोजन और ऑक्सीजन पाइप के माध्यम से पहुंचाया जा रहा था।