संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का नाम बदलकर अक्षरधाम एक्सप्रेस किया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शताब्दी समारोह के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया था
1950 में स्वामी महाराज बीएपीएस स्वामिनारायण संप्रदाय के प्रमुख बने
आध्यात्मिक गुरु स्वामी महाराज को श्रद्धांजलि देने के लिए यह निर्णय किया गया
(नेशनल डेस्क) अहमदाबाद और दिल्ली के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का नाम बदलकर अक्षरधाम एक्सप्रेस किया जाएगा।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को देश की एक मशहूर ट्रेन का नाम बदलने की घोषणा की.उन्होंने कहा कि अहमदाबाद से दिल्ली के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति का नाम बीएपीएस स्वामिनारायण संस्था के आध्यात्मिक गुरु प्रमुख स्वामी महाराज को श्रद्धांजलि के तौर पर बदलकर अक्षरधाम एक्सप्रेस किया जाएगा.
अहमदाबाद शहर के बाहरी हिस्से में 600 एकड़ में स्थापित प्रमुख स्वामी महाराज नगर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए वैष्णव ने कहा, ”प्रमुख स्वामी महाराज को श्रद्धांजलि स्वरूप दिल्ली से अहमदाबाद को जोड़ने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का नाम जल्द अक्षरधाम एक्सप्रेस किया जाएगा.” वैष्णव ने बीएपीएस के मौजूदा महंत स्वामी महाराज का आशीर्वाद लिया और संप्रदाय के मानवीय कार्यों की प्रशंसा की.
बता दें कि बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी का शताब्दी समारोह चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शताब्दी समारोह के उद्घाटन समारोह में 14 दिसंबर को हिस्सा लिया था. ये शताब्दी समारोह एक महीने के लिए जारी है. इस समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वामिनारायण के मुखिया महंत स्वामी महाराज से मुलाकात की और उन्हें भारत सरकार के फैसले के बारे में बताया.
गौरतलब है कि प्रमुख स्वामी महाराज का जन्म सात दिसंबर 1921 में हुआ था और वर्ष 1950 में वह बीएपीएस स्वामिनारायण संप्रदाय के प्रमुख बने. उनका निधन 13 अगस्त 2016 को हो गया था.