अयोध्या से नेपाल के जनकपुर के लिए रेलवे शुरू करेगी
भगवान राम से जुड़े स्थलों के दर्शन किस्तों में कर सकते हैं
Deluxe AC टूरिस्ट ट्रेन में मिलेंगी खास सुविधाएं
(उत्तरप्रदेश डेस्क) भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थलों को भारत और दुनिया के लोगों के सामने प्रदर्शित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए भारतीय रेलवे भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन शुरू करेगी.
रेलवे ने इस संबंध में एक बयान में कहा कि श्री राम-जानकी यात्रा अयोध्या से जनकपुर 17 फरवरी को दिल्ली से शुरू होगी. भारतीय रेलवे ने कहा कि यह पहल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देगी. पर्यटक ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, काशी और प्रयागराज से होकर गुजरेगी. यात्रियों के जनकपुर और वाराणसी के होटलों में दो रात विश्राम की व्यवस्था होगी. यात्रा के दौरान अयोध्या, सीतामढ़ी और प्रयागराज में ट्रेन के ठहराव के दौरान इन स्थलों की यात्रा की जा सकेगी.
जानकारी के अनुसार, अत्याधुनिक डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन की विशेषताओं में दो फाइन डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक रसोई, कोचों में शावर क्यूबिकल्स, सेंसर आधारित वॉशरूम फंक्शन और फुट मसाज शामिल हैं। भारतीय रेलवे ने कहा कि प्रस्तावित सात दिवसीय भारत गौरव पर्यटक ट्रेन यात्रा का पहला पड़ाव भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या है, जहां पर्यटक श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर और इसके अलावा नंदीग्राम में भारत मंदिर जाएंगे।
बड़ी आबादी के लिए इस पैकेज को ज्यादा आकर्षक और किफायती बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने पेटीएम के साथ करार किया है ताकि इस पैसे को ईएमआई में भी दिया जा सके. यात्री 3, 6, 9, 12, 18 या 24 महीने की ईएमआई में भुगतान करने के लिए ईएमआई भुगतान पेमेंट का लाभ उठा सकते हैं. ये ईएमआई पेमेंट ऑप्शन डेबिट/क्रेडिट कार्ड की मदद से किया जा सकेगा.
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक अच्युत कुमार सिंह और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आनंद झा ने आगरा कैंट स्थित एक्जीक्यूटिव लाउंज में इस ट्रेन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, भारत गौरव ट्रेन के कोच लखनऊ की कार्यशाला में तैयार (डिजाइन) किए गए हैं। उन्होंने संयुक्त बयान में कहा कि, वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी भोजन मिलेगी। यात्रियों को मनोरंजन के लिए ट्रेन में इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। इसके अलावा ट्रेन में सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे सभी कोच में होंगे। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में यह यात्रा 18 दिन की होगी। टूर पैकेज में प्रत्येक यात्री का शुल्क 62,370 रुपये रहेगा। इस पैकेज में यात्रियों के बसों से भ्रमण का खर्च भी शामिल है, इसके अलावा एसी होटलों में ठहरने की सुविधा यात्रियों को मिलेगी, इस पैकेज में ही बीमा की सुविधा भी मिलेगी।
घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल देखो अपना देश की तर्ज पर भारत गौरव पर्यटन ट्रेन की शुरुआत हुई है. इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 39,775 रुपये से शुरू होता है. यात्रा पैकेज में सात दिनों की यात्रा शामिल होगी और संबंधित श्रेणी के अनुसार यात्रा किराया निर्धारित होगा, जिसमें ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में रात का ठहराव, शाकाहारी भोजन और बसों से आने जाने, दर्शनीय स्थल की यात्रा, बीमा और गाइड की सेवाएं शामिल होंगी.
स्टेट ऑफ आर्ट Deluxe AC टूरिस्ट ट्रेन में दो फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट्स, एक मॉर्डन किचन, कोचों में शॉवर क्यूबिकल्स, सेंसर आधारित वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाजर सहित कई बेहतर फीचर्स होंगे. पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन में दो तरह के कोच होंगे. एक 1st AC और दूसरा 2nd AC. ट्रेन में प्रत्येक कोच के लिए सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाया गया है और पूरी ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है.