Breaking News

राजधानी बेसन ने हेल्दी ब्रेकफास्ट सीरीयल और स्नैकिंग सेगमेन्ट में किया प्रवेश, हर उम्र के लोगो के दिए कई विकल्प

  • राजधानी फूड्स अब अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही

  • कोंपनी ने हेल्दी ब्रेकफास्ट सीरीयल और स्नैक्स के क्षेत्र में प्रवेश किया

  • राजधानी फूड्स हर उम्र के लोगो के दिए कई विकल्प लेकर आई हैं

नेशनल डेस्क: अपने प्रमुख प्रोडक्ट राजधानी बेसन के साथ भारतीय परिवारों पर राज़ करने के बाद राजधानी फूड्स अब अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है। कोंपनी ने हेल्दी ब्रेकफास्ट सीरीयल और स्नैक्स के क्षेत्र में प्रवेश किया है। उपभोक्ताओ की खान-पान की बदलती आदतों एवों ज़रूरतो को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह घोषणा की है। खासतौर पर महामारी के बाद के दौर में लोग अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्नैक्स के आसान और सेहतमंद विकल्प चुनना चाहते  हैं। कंपनी राजधानी फूड्स को इसके भरोसेमंद प्रोडक्ट्स जैसे राजधानी बेसन, सत्तु और चना दाल के दिए जाना जाता है।

अपनी इस पहल के तहत राजधानी फूड्स हर उम्र के लोगो के दिए कई विकल्प लेकर आई है। नई कैटेगरी में दो सेगमेन्ट्स शामिल हैं- हेल्दी ब्रेकफास्ट और स्नैकिंग । हेल्दी ब्रेकफास्ट रेंज में लो-कोलेस्ट्रोल कॉर्न फ्लेक्स, ट्रान्स-फैट रहित चोको  फ्लेक्स और फाइबर से रिच इंस्टेन्ट ओट्स शामिल हैं। इसी तरह हेल्दी स्नैक्स रेंज में रोस्टेड चना, प्रोटीन रिच मखाना और ब्लीच फ्री, नॉन- स्टिकी साबूदाना शामिल हैं। राजधानी के सभी प्रोडक्ट्स की खास बात यह है कि इनमें फ्रैश एवं प्राक्रतिक इनग्रीडिएन्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है।

                           

इन्हें आधुिनक उपकरणो के द्वारा हाइजीनिक तरीके से पैक और प्रोसेस किया जाता है, ताकि इनमें किसी तरह की अशुद्धता न छूट जाए। इस अवसर पर श्री चेतन जैन, डायरेक्टर, राजधानी फूड्स ने कहा, ‘‘कोविड के बाद पोषक और सेहतमंद ब्रेकफास्ट की मांग बढ़ी है क्योकिलोग गैर-सेहतमंद खाने के दुष्परिरणामो के बारे में अधिक जागरुक हो गए हैं। हालांकि व्यस्त जीवनशैली के चलते बहुत से लोग ब्रेकफास्ट स्किप कर जाते हैं, क्योकि  उनके पास पोषक और सेहतमंद ब्रेकफास्ट बनाने के लिए समय नहीं होता। ऐसे में हमारी फाइबर से भरपूर,कैमिकल्स से रहित ब्रेकफास्ट और स्नैक्स की पोषक सोर्टेक्स-क्लीन्ड रेंज उन्हें आसान विकल्प देती है। ब्रेकफास्ट सीरियल  को आप मिनटों में पका सकते हैं, वही स्नैक्स को जब चाहे खा सकते हैं।

अपनी विस्तार योजनाओ के तहत राजधानी फूड्स ने घोषणा की है कि इनके नए प्रोडक्ट्स चरणबध्द तरीके से बाज़ार में उतारा जाएगा। पहले चरण में ये प्रोडक्ट्स दिल्ली-एनसीआर तथा उत्तर भारत के अन्य महानगरो में उपलब्ध होगे। इसके बाद इन्हें छोटे शहरो में उपलब्ध कराया जाएगा। अगले कुछ सालों में ये छोटे से छोटे जनरल स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे। सभी प्रोडक्ट्स मात्र रु 99 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध हैं।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …