कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से सदमे में हैं बेटी
बेटी अंतरा को सबसे ज्यादा प्यार करते थे राजू श्रीवास्तव
अंतरा को नेशनल ब्रेवरी अवार्ड भी सम्मानित किया गया था
Entertainment Desk: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। राजू का परिवार सदमे हैं, वहीं उनके फैंस की आंखे नम हैं। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अपनी बेटी अंतरा को सबसे ज्यादा प्यार करते थे। पिता के निधन पर बेटी खुद को संभाल नहीं पाई। बेटी बोली जिंदगीभर सभी को हंसाया, और खुद बिना एक शब्द बोले दुनिया से अलविदा की गए। अंतरा खुद के आंसू नहीं रोक पाई।
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव अपने परिवार को सोशल मीडिया मीडिया से दूर रखते थे। राजू के परिवार में पत्नी सिखा, बेटी अंतरा और बेटे आयुष्मान के साथ रहते थे। आयुष्मान सितार वादक हैं, और बुक माई शो ‘नई उड़ान’ में काम कर चुके हैं। जबकि राजू के पांच भाई, और पांचों भाई बंद मुट्ठी की तरह थे। राजू के निधन से बंद मुट्ठी जरूर कमजोर पड़ी है।
राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को बेहद साधारण परिवार में हुआ था। राजू के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव उर्फ बलई काका पेशे से कवि थे। राजू ने पिता से हास्य और तुकबंदी का हुनर सीखा था। मां सरस्वती हाउस वाइफ थीं, राजू मां के सबसे करीब थे। राजू को बचपन से ही अपनी बातों को बड़े ही चुटकीले अंदाज में रखने का हुनर था। इसी वजह से वह सभी के दिल में अपने लिए जगह बना लेते थे। इसी वजह से राजू मां के सबसे करीब थे।
राजू अंतरा को बहादुर बेटी कहते थे
राजू श्रीवास्तव को अपनी बेटी पर नाज था। अंतरा अपनी बहादुरी के लिए भी जानी जाती हैं। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने अंतरा को नेशनल ब्रेवरी अवार्ड से नवाजा था। दरअसल 2005 में राजू श्रीवास्तव के घर में चोर घुस आए थे। अंतरा ने अपनी सूझबूझ से चोरों को अरेस्ट कराया था। चोरों से पूरे परिवार की जान बचाई थी।