आमने सामने दिल्ली सरकार और एलजी
‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को लेकर सियासत तेज
पर्यावरण मंत्री ने लगाए एलजी पर आरोप
मंत्री ने जनता से बोला झूठ- एलजी
दिल्ली डेस्क:आज 29 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी (Aam aadmi party)के नेताओं ने एलजी विनय सक्सेना(LG Vinay Saxena) पर ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ'(Red light on, car off’) अभियान (Campaign)को रोकने का आरोप लगाया है । और एलजी के आवास का घेराव(house siege) कर जमकर नारेबाजी(sloganeering) कर प्रदर्शन (PROTEST)किया।आप नेताओं ने मांग की है कि दिल्ली के एलजी इस अभियान को जल्दी हरी झंडी(green flag) दें। इससे पहले पर्यावरण मंत्री(environment minister) ने भी अभियान स्थगित होने की जानकारी देते हुए एलजी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया(Held responsible) था।
ये भी पढ़ें-इंदौर में हुई हैरान करने वाली घटना, तीन सहेलियों ने एक साथ खाया जहर
बढ़ते प्रदूषण को लेकर अभियान
दिल्ली में दीपावली (दीपावली )के बाद से लगाता प्रदूषण(pollution) में बढ़ोत्त्तरी देखने को मिल रही है । पर्व पर पटाखों(firecrackers) से तो प्रदूषण हुआ ही है । साथ ही साथ गाड़ियों(vehicle) से भी दिल्ली में प्रदूषण देखने को मिल रहा है । लगातार फैल रहे इसी प्रदूषण पर लगाम लगाने(curb pollution) के लिए ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान की फाइल(FILE) एलजी कार्यालय भेजी गई लेकिन उसे अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। राष्ट्रीय राजधानी में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान शुक्रवार से शुरू किया जाना था। इस प्रदूषण अभियान को लेकर एलजी और दिल्ली सरकार(Goverment) में तकरार देखने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी (Aap)ने एलजी विनय सक्सेना पर अभियान को रोकने के आरोप लगाए है।
पर्यावरण मंत्री ने लगाए आरोप
वहीं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai)ने भी इस अभियान को रोकने का आरोप लगाते हुए कहा है कि एलजी अवकाश (Holiday)के बहाने इसकी फाइल को रोके हुए है। गोपाल राय ने कहा कि सांसो पर राजनीति बंद की जाए । उन्होंने कहा कि मीडिया में बयानबाजी बंद करें। उन्होंने कहा है कि 21 तारीख को सीएम कार्यालय (CM Office)से फाइल एलजी के कार्यालय में आई तो उसके बाद पूरे सप्ताह छुट्टी थी। मंत्री ने कहा है कि कोई मुख्यमंत्री(cm), मंत्री(minister), राज्यपाल(Governor) एक हफ्ते छुट्टी पर नहीं रहता है। मंत्री ने जनता से झूठ बोला- एलजी
रिपोट के मुताबिक एलजी हाउस(LG House) का कहना है कि मंत्री ने दिल्ली की जनता से झूठ बोला (lie)है। कि 28 अक्टूबर को ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू होना है। अवकाश के बाद 27 से दफ्तर(Workplace) पूरी तरह खुलने का भी जिक्र है।कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री की तरफ से एलजी को भेजी गई फाइल में योजना को लागू करने के लिए 31 अक्टूबर की तारीख का स्पष्ट उल्लेख है। फाइल 21 अक्टूबर को एलजी दफ्तर भेजी गई थी। इसके बाद सप्ताहांत(Weekend), राजपत्रित अवकाश(gazetted holiday) और प्रतिबंधित अवकाश(restricted leave) के बाद केवल बृहस्पतिवार (Thursday)को कार्यालय पूरी तरह से खुले।
ये भी पढ़ें-काउंटर टेररिज्म की बैठक में आतंकवाद को लेकर बोले विदेश मंत्री, कहा बढ़ सकती है पाकितान की आतंकी गतिविधियां