Breaking News

बीजेपी नेत्री खुशबू सुंदर ने की डीएमके सांसद की तारीफ, अपने नेता के खिलाफ स्टैंड लेने के लिए बताया साहसी

  • बीजेपी नेत्री ने की डीएमके सांसद की तारीफ

  • डीएमके सांसद कनिमोझी को बताया साहसी

  • सैदाई सादिक ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

  • खुशबू सुंदर ने स्टालिन के बयान की जताई उम्मीद

तमिलनाडु डेस्क: बीजेपी नेता और अभिनेत्री खुशबू सुंदर(BJP Leader Khusboo Sundar)  ने डीएमके (DMK) की लोकसभा सांसद की तारीफ की है। उन्होंने सांसद कनिमोझी (Kanimozhi Karunanidhi) को सपोर्ट करने के लिए साहसी बताया। खुशबू सुंदर ने कहा कि वो कनिमोझी के अपमान के लिए सीएम एमएक स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) के बयान का इंतजार कर रही हैं।

सैदाई सादिक की परवरिश खराब

सैदाई (Saidai Sadiq) के बयान को लेकर खुशबू सुंदर ने कहा कि वे मुझे शर्मिंदा नहीं कर रहे हैं, वे अपने परिवार की महिलाओं को शर्मिंदा कर रहे हैं। सैदाई अपनी मां को शर्मिंदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब पुरुष महिलाओं को गाली देते हैं, तो यह दिखाता है कि उनकी किस तरह की परवरिश हुई है। उन्होंने सीएम स्टालिन से इस मुद्दे पर उम्मीद जताई है। वह सैदाई सादिक के खिलाफ स्टालिक का स्टैंड लेने का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सीएम स्टालिन इस मुद्दे पर कुछ कहेंगे।

ये भी पढ़ें: काउंटर टेररिज्म की बैठक में आतंकवाद को लेकर बोले विदेश मंत्री, कहा बढ़ सकती है पाकितान की आतंकी गतिविधियां

डीएमके सांसद की तारीफ

बता दें कि डीएमके नेता सैदाई सादिक ने बीजेपी (BJP) नेता खुशबू सुंदर और दूसरी बीजेपी की महिला नेताओं को के लिए ‘आइटम’ शब्द का प्रयोग किया था। जिसके बाद डीएमके सांसद कनिमोझी ने सैदाई सादिक के खिलाफ स्टैंड लिया था। जिसको लेकर खुशबू सुंदर ने उनकी तारीफ की है।

सीएम स्टालिन से उम्मीद

बीजेपी नेत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी सैदाई सादिक के खिलाफ स्टैंड लेने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि मैं तमिलनाडु के सीएम के बोलने का इंतजार कर रही हूं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य व्यक्ति अन्य महिलाओं के बारे में इस तरह की टिप्पणी न करे।

ये भी पढ़ें: इंदौर में हुई हैरान करने वाली घटना, तीन सहेलियों ने एक साथ खाया जहर

क्या है मामला?

डीएमके नेता सैदाई सादिक ने बीजेपी महिला नेताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने खुशबू, गायत्री रघुराम, नमिता और गौतमी को ‘आइटम’ बताया था। सादिक ने कहा था कि बीजेपी की तमिलनाडु में पैठ बनाने के लिए इन अभिनेत्रियों पर निर्भर है। सभी चारों नेत्री आइटम हैं।

About Mansi Sahu

Check Also

सीमा विवाद को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में प्रस्ताव पास, सीएम शिंदे ने केंद्र से की अपील

कर्नाटक और महाराष्ट्र का सीमा विवाद महाराष्ट्र विधानसभा में प्रस्ताव पास सीएम एकनाथ शिंदे ने …