देश का सबसे बड़ा लेजर ड्रोन शो कार्यक्रम,
काकोरी के क्रांतिकारियों को दी जाएगी सलामी,
750 ड्रोन के माध्यम से दी जाएगी श्रद्धांजलि,
(उत्तरप्रदेश डेस्क) देश के सबसे बड़े लेजर ड्रोन शो कार्यक्रम से काकोरी के क्रांतिकारियों को दी जाएगी सलामी…इस कार्यक्रम में सीएम योगी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल स्वतंत्रता आंदोलन में राजधानी के काकोरी कांड की घटना स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। 9 अगस्त 1925 का वह ऐतिहासिक दिन जब आजादी के मतवालों ने अंग्रेजों के दांत खट्टे करते हुए उनकी आंखों से काजल चुरा लिया. जगह थी लखनऊ के मलिहाबाद स्थित काकोरी रेलवे स्टेशन.जहां हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन से जुड़े रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र प्रसाद लाहिड़ी और रोशन सिंह समेत कई क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों से हथियार और धन लूट लिया था. कार्यक्रम शाम 5 बजे रामगढ़ताल के सामने महंत दिग्विजयनाथ पार्क में होगा। इस दौरान 750 ड्रोन की रंग-बिरंगी आभा में जंग-ए-आजादी की गाथा को दिखाया जाएगा।
बीते वर्ष लखनऊ में इसका आयोजन किया गया था। भारत के स्वतंत्रता संग्राम की कहानियों के साथ युद्ध स्मारक को रोशन किया गया था । यह मेगा-शो संस्कृति मंत्रालय और उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति विभाग द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया था। पिछली साल काकोरी शहीद दिवस के सम्मान में लखनऊ में 500 से अधिक ड्रोन के साथ एक शानदार हवाई प्रदर्शन, एक लेजर लाइट शो और संगीत जीवंत रात का हिस्सा था।वहीं, पिछले वर्ष 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ‘काकोरी कांड’ का नाम बदलकर ‘काकोरी ट्रेन एक्शन डे’ कर दिया था. जिसकी आज पहली वर्षगांठ है.
पर्यटन व संस्कृति विभाग के गोरखपुर क्षेत्र प्रभारी डॉ. मनोज गौतम ने बताया, ”रविवार को ड्रोन शो का रिहर्सल कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सोमवार शाम को ड्रोन शो का आयोजन होना है। सभी तैयारियों को मुकम्मल कर ली गई हैं। शो का आयोजन अद्भुत होगा।