Breaking News

Riya Chakraborty को जेल में ही रहना होगा, ड्रग्स मामले में सेशंस कोर्ट ने भी जमानत याचिका की खारिज

  • रिया कि जमानत याचिका को सेशंस कोर्ट ने भी किया खारिज

  • रिया को आज भी रहेंगी भायखला जेल में

  • रिया के वकील अब कर सकते हैं हाई कोर्ट रुख

बॉलीवुड डेस्क: रिया चक्रवर्ती, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर मुंबई के भायखला जेल में है। रिया की जमानत अर्जी पर गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई थी। आज (शुक्रवार) को actress Riya Chakraborty कि जमानत याचिका को सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दिया है। फिलहाल उन्हें जेल में ही रहना होगा। सेशंस कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद अब रिया के वकील हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं। लेकिन अभी उनकी ओर से यह बात सामने नहीं आई है।

बताते चले कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार,  रिया को ड्रग्स खरीद के आरोपों में गिरफ्तार किया था। मुंबई के कोर्ट ने इस मामले में उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को गिरफ्तार करने के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद अदालत ने उसे 14 दिन के लिए 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था और उनकी पहली जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई थी। जिसके बाद रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने मुंबई सेशन कोर्ट में उनकी जमानत याचिका डाली थी। लेकिन कोर्ट की तरफ से रिया की जमानत याचिका खारिज कर दिया गया है। 

About Misbah Khanam

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …