Breaking News

Russia-Ukraine War: EU ने यूक्रेन की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, 1 बिलियन यूरो का देगा कर्ज

  • यूरोपीय संघ यूक्रेन की मदद करने के लिए आगे आया

  • यूक्रेन को 1 अरब यूरो का नया आर्थिक सहायता पैकेज देने का निर्णय

  • रूस ने खार्किव पर तीन दागे रॉकेट 

नेशनल डेस्क: पिछले पांच महीने से रूस – यूक्रेन के बीच चले रहे युद्ध के थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। भीषण जंग के कारण यूक्रेन तबाही के कगार पर खड़ा हो गया है। इसी के बीच यूरोपीय संघ यूक्रेन की मदद करने के लिए आगे आया है।

मंगलवार को यूरोपीय संघ (ईयू) ने युद्धग्रस्त यूक्रेन को 1 अरब यूरो का नया आर्थिक सहायता पैकेज देने का निर्णय लिया है। संघ में शामिल 27 देशों के वित्त मंत्री ने 1 बिलियन यूरो कर्ज के तौर पर देने की मंजूरी दे दी। इस प्रकार ईयू अब तक यूक्रेन को 2.2 बिलियन यूरो की मदद दे चुका है।

यूरोपीय संघ ने अमेरिका को छोड़कर चीन समेत 15 राष्ट्रों की सीमाओं को फिर से  खोला | The European Union reopened the borders of 15 nations, including the  China, except US - Hindi Oneindia

दरअसल यूरोपीय संघ ने इस साल मई में यूक्रेन को 9 मिलियन यूरो तक की अतिरिक्त सहायता देने का निर्णय लिया था। 1 बिलियन यूरो का भुगतान उसी पहला का पहला हिस्सा है। धीरे – धीरे युद्ध में यूक्रेन की स्थिति को देखते हुए अन्य़ किस्त जारी किए जाएंगे।

Putin Warns Russia-Ukraine War May Continue 'until Last Ukrainian Is Left  Standing'

यूक्रेन को बुनियादी ढांचे के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक धन देगा: वित्त मंत्री

यूरोपीय संघ के राष्ट्रपति और चेक गणराज्य के वित्त मंत्री जब्नेक स्टेनजुरा ने कहा कि यह यूक्रेन को तत्काल जरूरतों को पूरा करने और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक धन देगा।

ये देश लगातार कर रहे यूक्रेन की आर्थिक सहायता

बता दें कि यूएस सहित सात देशों के समूह ने कीव को सैन्य सहायता प्रदान करने और रूस के खिलाफ व्यापक आर्थिक प्रतिबंध लगाने के अलावा यूक्रेन को अपनी अल्पकालिक वित्तपोषण आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करने का वचन दिया है। अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जर्मनी जैसे देश लगातार यूक्रेन को आर्थिक सहायता के साथ – साथ उन्नत किस्म के हथियार भी पहुंचा रहे हैं। ये अमेरिकी और पश्चिमी हथियारों का ही कमाल है कि अब तक पुतिन की सेना राजधानी कीव को अपने नियंत्रण में नहीं कर पाई है और रूसी सेना को लगातार जानमाल की भारी क्षति उठानी पड़ रही है।

Russia-Ukraine War: In a 'new phase of war', Russia ratchets up battle for  control of eastern Ukraine

रूस ने खार्किव पर तीन दागे रॉकेट 

उधर, सोमवार को रूस ने डोनेट्स्क के अलावा यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव पर तीन रॉकेट दागे। इसमें करीब आठ लोगों की मौत हुई है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, रूस इन दो शहरों पर कभी भी कब्जा जमा सकता है।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …