राजस्थान विधानसभा में सबसे पीछे बैठे सचिन पायलट
सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए बँधी कुर्सी
सचिन के समर्थकों ने उठाया सवाल
राजस्थान: सचिन पायलट को राजस्थान विधानसभा में सबसे पीछे बैठाने से मतभेद हो सकता है, बता दें सचिन पायलट को विधानसभा में निर्दलीय विधायकों के पास बैठा दिया गया जिसकी वजह से विवाद हो सकता है। यही नहीं सचिन पायलट के समर्थको को विधानसभा की गैलरी में बैठाया गया।
कोरोना वायरस के चलते सभी विधायकों को दूर-दूर बैठाया गया था। और सभी की सीट एक दूसरे से काफी दूर थी, लोग सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरह से पालन करे इसलिए कुर्सी को बांध कर रखा गया था।
सचिन पायलट के साथ ही पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी अलग जगह बैठाया गया था। सुनने में ये भी आ रहा की सचिन पायलट और उनके लोगों को जानते बुझते अलग जगह दी गई थी।
इन सब के बाद सचिन पायलट ने कहा ‛’विधानसभा अध्यक्ष ने मेरी सीट इधर-उधर की है, मैं आगे सुरक्षित सरकार की जगह बैठता था, और आज मैं आखरी कुर्सी पर बैठा हूँ।’ मैं राजस्थान का हूँ जो की पाकिस्तान का बॉर्डर है जहाँ सबसे ताकतवर सिपाही मौजूद रहता है वैसे ही आज मैं बैठा हूँ और सरकार भी सुरक्षित है।”