‘गद्दार’ वाले बयान पर बोले पायलट
‘गद्दार’ वाले बयान से दुख हुआ
यात्रा में साथ दिखे गहलोत-पायलट
मेरे हाथ में एक मिशन है – पायलट
नेशनल डेस्क: राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में अंतर्रकलह खत्म होता नजर आ रहा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान सचिन पायलट और अशोक गहलोत एक साथ दिखाई दिए। सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बताया कि उन्हें ‘गद्दार’ कहे जाने पर दुख हुआ था।
ये भी पढ़ें: बंगालियों पर बयान के बाद मुश्किल में परेश रावल, जानिए क्या है पूरा मामला
‘गद्दार’ वाले बयान पर दुख हुआ
सचिन पायलट ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) द्वारा दिए गए ‘गद्दार’ (Traitor) वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें गद्दार कहा गया था तो बड़ा दुख हुआ था। पायलट ने कहा कि हां, मैं एक राजनेता हूं, लेकिन मैं भी एक इंसान हूं। मुझे दुख हुआ है, लेकिन मैं अतीत में नहीं जाना चाहता। उन्होंने आगे कहा कि सार्वजनिक जीवन में मैं एक गरिमा बनाए रखता हूं, लेकिन आपको आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि मेरे हाथ में एक काम और एक मिशन है। हमें आगे बढ़ना है।
ये भी पढ़ें: शोपियां में IED जैसा पदार्थ बरामद, बम निरोधक दल ने किया निष्क्रिय
पायलट-गहलोत के बीच बयानबाजी
बता दें कि कुछ दिन पहले सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच बयानबाजी तेज हो गई थी। दोनों नेता एक दूसरे पर हमलावर हो गए थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 नवंबर को एक बयान में कहा था कि सचिन पायलट को गद्दार हैं, उन्हें सीएम नहीं बनाया जा सकता। गहलोत ने कहा था कि उन्होंने पार्टी को धोखा दिया, गद्दारी की है। गहलोत ने पायलट पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया था। गहलोत ने पायलट को लेकर कहा था कि 2020 में उन्होंने बीजेपी नेताओं से मिलकर अपनी ही सरकार गिराने की कोशिश की थी।