Breaking News

साहित्य अकादमी 2022 : हिंदी में बद्री नारायण और अंग्रेजी में अनुराधा रॉय को साहित्य अकादमी

  • साहित्य अकादमी वर्ष 2022  की घोषणा 

  • हिंदी के लिए बद्री नारायण, अंग्रेजी के लिए अनुराधा रॉय को देने की घोषणा

  • 23 भाषाओं के लिए घोषित किया गया है  पुरस्कार

नई दिल्ली। साहित्य अकादमी ने हिंदी के लिए बद्री नारायण, अंग्रेजी के लिए अनुराधा रॉय और उर्दू के लिए अनीस अशफाक समेत 23 भारतीय भाषाओं के लेखकों को वर्ष 2022 का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान करने की गुरूवार को घोषणा की।

ये भी पढ़ें:-सीमा विवाद : अरुणाचल और असम ने सीमा वार्ता की, विवाद सुलझने की उम्मीद

Image

अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 23 भाषाओं के लिए घोषित इन पुरस्कारों में सात कविता संग्रह, छह उपन्यास, दो कहानी संग्रह, दो साहित्य समालोचना, तीन नाटक और एक आत्मकथा समेत अन्य कृतियां शामिल हैं।

सचिव के. श्रीनिवास ने बताया कि इन पुरस्कारों की अनुशंसा इन भारतीय भाषाओं की निर्णायक समितियों द्वारा की गई तथा साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कम्बार की अध्यक्षता में आयोजित अकादमी के कार्यकारी मंडल की बैठक में आज इन्हें अनुमोदित किया गया।

Image

ये भी पढ़ें:-कोरोना की आहट से सहमे निवेशक, फीका रहा शेयर बाजार…भारतीय रुपए में आठ पैसे की बढ़त

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …