Breaking News

तवांग में झड़प के बाद चीन और भारत के बीच पहली बैठक, बड़े सैन्य अधिकारी हुए शामिल

  • तवांग में झड़प के बाद पहली बैठक

  • चीन और भारत के बीच हुई बैठक

  • बड़े सैन्य अधिकारी ने की बैठक

  • पश्चिमी क्षेत्र में शांति बनाए रखने पर सहमति

नेशनल डेस्क: तवांग में भारत और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्व स्थिति बनी हुई है। वहीं, लद्दाख में शांति बनाए रखने को लेकर कमांडर स्तर की बैठक हुई है। बैठक में सेना के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, दोनों पक्षों ने पश्चिमी क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सहमति जताई है।

ये भी पढ़ें: रनथ्रू सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन से फंसने से दो मादा मोर की मौत

सैन्य अधिकारियों ने की बैठक

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर (Tawang) में 9 दिसंबर को भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। हिंसा में दोनों ओर से सैनिक घायल हुए थे। जिसके बाद चीन और भारत के बीच तनावपूर्व स्थिति बन गई है। जिसके बाद दोनों देशों के बीच ये सैन्य अधिकारियों की बड़ी बैठक है।

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

विदेश मंत्रालय ने कमांडर स्तर की बैठक को लेकर जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 17वीं दौर की बैठक 20 दिसंबर को चुशुल मोल्डो (Ladakh) में आयोजित की गई थी। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने पश्चिमी क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सहमति जताई।

 

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी पर राहुल गांधी का जवाब, बोले – डर रही है केंद्र सरकार

शांति बनाए रखने पर सहमति

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में 17 जलाई को हुई पिछली बैठक में हुए फैसलों की समीक्षा की गई। बैठक में वेस्टर्न सेक्टर में बनी सहमति को लेकर भी बात की गई। प्रवक्ता अरविंदम बागची ने बताया कि दोनों पक्ष पश्चिमी क्षेत्र में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने और सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत बनाए रखने और पारस्परिक रूप से स्वीकृत संकल्प पर काम करने पर सहमत हुए हैं।

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …