नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता सैमसंग ने गुरूवार को कहा कि वह भारत सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के लिए प्रौद्योगिकियों पर काम कर रहे स्टार्टअप के साथ साझेदारी करेगी और इस तरह देश में अपनी डिजिटल यात्रा को गति देगी।
ये भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री गांधीनगर में 12 दिसंबर को लेंगे शपथ : पाटिल
सैमसंग ने एक बयान जारी करके कहा कि वह यूपीआई, डिजिलॉकर,ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स,ओपन क्रेडिट एनेबलमेंट नेटवर्क और यूनिफाइड हैल्थ इंटरफेस समेत अन्य प्रौद्योगिकियों पर सहयोग के लिए स्टार्टअप को आमंत्रित कर रही है।
इसमें बताया गया कि ये स्टार्टअप भारत में सैमसंग के अनुसंधान एवं विकास केंद्रों तथा कारोबारी इकाइयों के साथ साझेदारी करेंगे और वॉलेट, स्वास्थ्य, फिटनेस जैसे क्षेत्रों में काम करेंगे। इसके अलावा कंपनी इनमें से कुछ स्टार्टअप को वित्तपोषण समर्थन भी देगी और उन्हें अपने समाधानों का विस्तार करने में मदद करेगी। बयान में कहा गया। भारत में सैमसंग के आरएंडडी केंद्र तथा कारोबारी इकाइयां स्टार्टअप के साथ मिलकर काम करेंगे और किसी विशेष उत्पाद या सेवा के लिए मिलकर समाधान तैयार करेंगे।
ये भी पढ़ें:-राजस्व का दायरा बढ़ाते हुए कर चोरी रोकने पर फोकस हो : बिरला